जमशेदपुरः अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जमशेदपुर में तैयारी शुरू हो गई है. इस दिन उत्सव मनाने को लेकर मिट्टी के दीये की खरीददारी जोरों पर है. एक कुम्हार परिवार द्वारा श्री राम नाम का दीपक बनाया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अयोध्या मे बने राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री ने देश की जनता से उस दिन दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया है.
जमशेदपुर मे 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के लिए आकर्षक दीये बनाये जा रहे हैं. जमशेदपुर में एक कुम्हार द्वारा मिट्टी के दीपक को रंग कर उस पर जय श्री राम लिखा जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जय श्री राम लिखे हुए मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है. जिससे कुम्हार भी दीये बनाने में काफी उत्साहित हैं. कुम्हार अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर मिट्टी के रंगीन दीये बनाने में जुट गए हैं. वे भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. कुम्हारों का मानना है कि जय श्री राम लिखे हुए इस दीये से लोग अपने घरों को सजाएंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा.
वहीं कुम्हार द्वारा बनाये गए आकर्षक दीया चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखकर शहर के आम लोग भी काफी आकर्षित हो रहे हैं. लोग जय श्री राम लिखे हुए दीये की खरीदारी कर रहे हैं. कुम्हारों को रोजगार का एक नया अवसर भी मिल रहा है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपील किए हैं कि 22 जनवरी को हर घर दीया जलाएं. इस दिन दिवाली का माहौल होगा. उनका कहना है कि कुम्हार परिवार ने भी श्री राम के नाम से अपने दीए को और भी खूबसूरत बना दिया है. शहर के लोग इस परिवार की मेहनत को सलाम करते हुए उनकी मेहनत की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
कोडरमा के निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज को राम मंदिर का मिला निमंत्रण
साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकले कोलकाता के दो युवक, कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल