जमशेदपुरः शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. जहां बीच सड़क पर एक बुजुर्ग महिला घंटों बैठी रही. पूछताछ के दौरान पता चला कि बेटा बुजुर्ग मां को छोड़ फरार हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस बुजुर्ग महिला के पास पहुंची और उसके गांव के मुखिया को सूचना दी है और बुजुर्ग मां को अपने पास रखा है.
इसे भी पढ़ें- इकलौती बेटी ने बुजुर्ग माता-पिता को गुंडों से पिटवाया, लगाई मदद की गुहार
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉन्वेंट स्कूल के पास बीच सड़क पर एक बुजुर्ग महिला को बीच सड़क पर बैठा देखा गया. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने महिला से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि बुजुर्ग महिला का बेटा उसे सड़क पर छोड़ भाग गया है. बुजुर्ग महिला जो ठीक से बोल नहीं सकती और ना ही चल फिर सकती है. दुकानदारों ने बुजुर्ग महिला को बैठने के लिए जगह दी और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला की मदद की.
इधर सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और बुजुर्ग महिला से पूछताछ करने लगी. पुलिस ने मानवता दिखाई और उसकी मदद की. पूछताछ के क्रम में महिला ने बताया कि वह जमशेदपुर में मानगो क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती है और उसका गांव इचागढ़ है. उसका बेटा उसे छोड़ कर भाग गया है काफी देर उसका इंतजार कर रही है लेकिन वह नहीं आया. इस मामले में बिष्टुपुर थाना की महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला के गांव इचागढ़ में खबर भिजवाया गया है. गांव की मुखिया ने बुजुर्ग महिला को गांव लेकर जाने का भरोसा दिलाया है. महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला के गांव से लोग आने पर उन्हें गांव भेजा जाएगा और बुजुर्ग मां को छोड़कर भागने वाले बेटे का पता लगाया जा रहा है.