जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के सभी पेट्रोल पंपों में रविवार से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना जिला परिवहन विभाग के द्वारा पेट्रोल पंप के संचालकों को उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं पेट्रोल पंप संचालकों ने उस नोटिस को अपने पंप के नोटिस बोर्ड में लगा दिया है और बिना हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को तेल देने से इनकार भी कर रहे हैं.
ये भी देखें- बेटे की हत्या मामले में फरार पिता गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जिला परिवहन विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि कुछ दिन पहले सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार अब बिना हेलमेट के पेट्रोल की आपूर्ति दो पहिया चालकों नही किया जाएगा. इस नियम का पालन सभी पेट्रोल पंप को सख्ती से करना है, अगर कोई भी पेट्रोल पंप बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल देते पकड़ा गया तो संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.