जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन से 3 वर्ष की बच्ची की चोरी के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने के आरोपी के प्रति लोगों मे काफी गुस्सा देखा जा रहा है. गुरुवार को हिंदू नव निर्माण सेना के द्वारा आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद जिले के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा जल्द से जल्द दिलवायी जाए. इसके अलावा शहर में चल रहे अवैध रूप से हुक्का बारों को बंद कराया जाए, क्योंकि हुक्का बार के चक्कर में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में हो रहे हैं.