जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर, कदमा और सोनारी थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एडीएम नंद किशोर लाल मुख्य रूप से मौजूद हुए. इस दौरान कोविड-19 को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-द्वारकाः डाबड़ी पुलिस ने घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
बैठक के दौरान एडीएम नंदकिशोर लाल ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि जमशेदपुर में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसे कम करना बहुत जरुरी है. इसे लेकर उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से अपील की है कि राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाएं, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरा से बचा जा सके. किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से बचे, साथ ही पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं.