जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बाहर से आने वालों पर विशेष नजर बनाए हुए है. इसी के तहत बिहार से आने वाली ट्रेन से आए यात्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. डीटीओ ने बताया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले यात्रियों का रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर वापस भेजा जाएगा.
जमशेदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बैठक कर कई निर्णय लिया है, जिसके तहत शहर के सभी चेकनाका पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इधर, जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए बिहार से आने वाली दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन से आने वाले यात्रियों का स्टेशन में मेडिकल की टीम से थर्मल स्क्रीनिंग कराया और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख प्रशासन हुई सख्त, चलाया जागरूकता अभियान
बता दें कि सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां जमशेदपुर में आने वाले यात्रियों को रिपोर्ट आने तक रखा जाएगा. डीटीओ दिनेश कुमार रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जिसके तहत बिहार से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच के लिए उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है, जहां उनका निःशुल्क जांच कर रिपोर्ट आने के तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 300 की संख्या में यात्री आए हैं, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं जाना चाहते हैं, उनके हाथ मे होम क्वॉरेंटाइन का स्टैम्प लगाया गया है, जो 14 दिनों तक अपने घर मे रहेंगे. उनके मोबाइल नंबर के जरिये उनका मॉनिटरिंग की जाएगी.