जमशेदपुर: कोरोना की दूसरी लहर में कई प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन टैंक भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर से ऑक्सीजन टैंक देश के कई प्रदेशों में सड़क मार्ग और रेल मार्ग से भेजा जा रहा है. बर्मा माइंस क्षेत्र में स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 20 टन वाले ऑक्सीजन के 12 टैंकों को जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए रेल मार्ग से चौथे चरण में दो अलग-अलग खेप में दिल्ली के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- थानों में जब्त ऑक्सीजन सिलिंडर का होगा इस्तेमाल, DGP के आदेश पर आईजी ऑपरेशन करेंगे मॉनिटरिंग
आपको बता दें कि 20 टन वाले 12 टैंकों में कुल 240 टन ऑक्सीजन को दिल्ली के ओखला के लिए रेलमार्ग से रवाना किया गया है. 8 मई को पहली खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में कुल 120 टन ऑक्सीजन दोपहर के वक्त ओखला के लिए रेलमार्ग से रवाना किया गया. वहीं दूसरी खेप में रात 9 बजकर 30 मिनट पर 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में कुल 120 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया है. दोनों खेप में ऑक्सीजन टैंक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे तकनीकी विभाग के कर्मचारियों की टीम के अलावा लिंडे ऑक्सीजन प्लांट की टीम भी जीवन रक्षक ट्रेन से ओखला के लिए रवाना हुई है. पहले भी जमशेदपुर रेलमार्ग के जरिए जीवन रक्षक ट्रेन से तीन चरणों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए ऑक्सीजन भेजा जा चुका है.