जमशेदपुर: देश भर में 1 मार्च से ट्रेन में सफर के लिए यात्री अनारक्षित टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. इसके लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- महिलाएं चाहें महंगाई में कमी, टिकी बजट पर नजर
कोरोना लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे रेलवे ने हर रूट पर में ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. इधर पैसेंजर ट्रेन के टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर भीड़ न हो इसके लिए रेलवे एक बार फिर से अनारक्षित टिकट को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा को शुरू करने जा रहा है. यह सेवा एक मार्च 2021 से शुरू कर दी जाएगी. रेलवे ने कोरोना से बचाव के लिए काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए यह सुविधा फिर से शुरू की है. इसके लिए यात्री को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में किसी एक से UTS एप डाउनलोड करना होगा.
कैसे करें एप का इस्तेमाल
UTS एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के बाद खुद को मोबाइल नंबर से एप में रजिस्टर्ड करना होगा या https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cris.utsmobile इस लिंक पर क्लिक करके भी एप डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दौरान मोबाइल का जीपीएस को चालू रखना होगा. इसके बाद पेपरलेस टिकट या प्रिंट टिकट के ऑप्शन पर क्लिक कर प्रस्थान स्टेशन पर क्लिक करते ही मोबाइल, लोकेशन के आधार पर पास के स्टेशन को दिखाएगा. पास के स्टेशन को चुनने के बाद जिस रेलवे स्टेशन जाना है, उस जगह को सलेक्ट करना है ये करने के बाद यात्रियों की संख्या, ट्रेन का प्रकार और अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी . इन सब को भरने के बाद अंत में टिकट फेयर का भुगतान करना होगा. भुगतान करते ही टिकट मोबाइल में सेव हो जाएगा. अगर प्रिंट टिकट चुना है तो प्रस्थान स्टेशन में जाकर एटीवीएम मशीन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डालकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
इसका रखें ध्यान
इस एप को इस्तेमाल करने से पहले यह जान लें कि आपको एप का इस्तेमाल करने से पहले स्टेशन से कम से कम 20 मीटर और अधिकतम 5 किमी की दूरी पर रहना होगा. अगर आप स्टेशन के 20 मीटर से भी कम दूरी और 5 किमी से ज्यादा की दूरी पर हैं तो आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. रेलवे ने इसके लिए कलर कोड भी जारी किया है. यह टिकट हर दिन अलग अलग कलर कोड में आएगा जिससे कोई भी इसका इस्तेमाल दोबारा न कर सके.