जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन जारी है. प्रशासन इसका पालन कराने में सख्ती से लगी हुई है. इस लॉकडाउन में दवा और ग्रॉसरी जैसी आवश्यक चीजों की दुकानें खोलने की छूट है, जबकि सरकार ने शराब की दुकाने बंद रखने का आदेश है. इसके विपरीत जमशेदपुर में फेसबुक के माध्यम से शराब की बिक्री की जा रही है. विक्रेता अपने फेसबुक पेज पर नाम के साथ दुकान की तस्वीर भी दे रहे हैं और होम डिलीवरी की बात भी लिखी गई है.
शराब कारोबारियों का अनोखा रास्ता
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडॉउन किया गया है. लॉकडॉउन में शराब की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में लौहनगरी में शराब के कारोबारियों ने अनोखा रास्ता चुन लिया है. दरअसल, जमशेदपुर में शराब कारोबारियों ने फेसबुक के सहारे शराब बेच रहे हैं. जिसमें उन्होंने होम डिलीवरी की बात लिखी है. फेसबुक पर कई शराब कारोबारियों ने अपने पेज का निर्माण किया है. जिसमें तस्वीरों के साथ-साथ दुकान का पता और घर तक शराब की बिक्री की बात लिखी गई है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं
शराब की होम डिलीवरी का दावा
इस पेज पर एक मोबाइल नंबर भी अंकित है, जिस पर संपर्क कर घर बैठे शराब की होम डिलीवरी का दावा किया जा रहा है, जिसमें गर्ल्स वाइन और इंग्लिश वाइन के नाम से पेज का निर्माण किया गया है और फोन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. यहां तक कि शराब की तस्करी होम डिलीवरी की बात भी लिखी गई है.