पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: जमशेदपुर शहर के बाद घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' को लेकर घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बैठक की. बैठक में घाटशिला के तमाम पेट्रोल पंप के संचालक, अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जिसमें पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया कि सिर्फ हेलमेट पहने हुए लोगों को ही पेट्रोल देना है. घाटशिला डीएसपी ने कहा कि हमारी नजर विशेषकर NH8 पर है, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.
उस क्षेत्र में जितने भी पेट्रोल पंप संचालक है. उनको हिदायत दी गई है कि पेट्रोल पंप में 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' नियम लागू कर दें ताकि मोटरसाइकिल दुर्घटना में मृत्यु की संख्या को कम किया जा सके. घाटशिला एसडीपीओ ने कहा ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण 10 दिन का समय पेट्रोल पंप संचालक को दिया गया है, इस दौरान जो भी पेट्रोल लेने आएंगे उन्हें ये बताया जाएगा कि अगली बार से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा. 10 तारीख के बाद किसी पेट्रोल पंप संचालक को बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल दिया गया तो पंप संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोई भी व्यक्ति अगर बिना हेलमेट पेट्रोल देने का दबाव बनाता है या पंप पर तैनात कर्मी के साथ मारपीट कहता है तो उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.