जमशेदपुर: शहर में श्री श्याम बाल मंडल श्री श्याम निशान यात्रा निकालेगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त बाबा श्याम का निशान लेकर यात्रा करेंगे. यह यात्रा 6 मार्च की शाम निकाली जाएगी. इस यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है.
जमशेदपुर में श्री श्याम बाल मंडल 6 मार्च को साकची क्षेत्र से विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 2 हजार से ज्यादा भक्त बाबा श्याम का निशान लेकर 9 किलोमीटर पैदल सफर करेंगे. यह यात्रा साकची शिव मंदिर से निकलकर जुगसलाई बैकुंठ धाम मंदिर तक जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने बिखेरा जलवा, गोवा की तर्ज पर किया रैंप वॉक
श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया है कि इस बार सौ वीं निशान यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं बाबा श्याम का निशान लेकर यात्रा तय करेंगी. उन्होंने बताया है कि 6 मार्च की देर शाम यह यात्रा निकाली जाएगी, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 9 किलोमीटर निकाले जाने वाली इस यात्रा में निशान यात्रा में शामिल भक्तों का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में धर्म के प्रति सकारात्मक सोच लाने का प्रयास किया जा रहा है.