ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव जवान के संपर्क में आए सभी 9 कर्मचारी की रिपोर्ट निगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 12:07 PM IST

पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके बाद उसके संपर्क में आए 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Nine employees report negative in Ghatshila barrack
कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल मरीज में आए सभी 9 कर्मचारी की रोपोर्ट निगेटिव

पूर्वी सिंहभूम: जिले के घाटशिला सीआरपीएफ बैरक में शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के संपर्क में आए 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसकी पुष्टि जिले के सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने की. हालांकि बैरक के अन्य जवानों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रविवार को इनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

बैरक के एक जवान की तबियत ज्यादा खराब है और उसे टीएमएच में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है. इलाज करने वाले डाक्टरों के अनुसार मरीज की स्थिति अभी ठीक नहीं है. इस मरीज के सैंपल की जांच टीएमएच में भी चल रही है. देर रात मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच इस जवान की रिपोर्ट भी निगेटिव है पर वहां से एक पॉजिटिव केस मिलने के कारण लैब के डाक्टर और कर्मचारी सावधानी के साथ टेस्ट कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- पूर्वी सिंहभूम में अब तक 829 कोरोना संदिग्धों की हुई जांच, 690 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

शनिवार तक पूर्वी सिंहभूम जिले में 917 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 721 की रिपोर्ट आ चुका है और सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. हालांकि 196 रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं टीएमएच में शुक्रवार और शनिवार को कुल 18 सैंपल की जांच हुई है और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एमजीएम वायरोलॉजी लैब में शनिवार को कुल 124 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है. देर रात रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है, क्योंकि घाटशिला बैरक में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिलने के कारण सभी लोग तनाव में थे.

पूर्वी सिंहभूम: जिले के घाटशिला सीआरपीएफ बैरक में शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव कांस्टेबल के संपर्क में आए 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसकी पुष्टि जिले के सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने की. हालांकि बैरक के अन्य जवानों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रविवार को इनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

बैरक के एक जवान की तबियत ज्यादा खराब है और उसे टीएमएच में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है. इलाज करने वाले डाक्टरों के अनुसार मरीज की स्थिति अभी ठीक नहीं है. इस मरीज के सैंपल की जांच टीएमएच में भी चल रही है. देर रात मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच इस जवान की रिपोर्ट भी निगेटिव है पर वहां से एक पॉजिटिव केस मिलने के कारण लैब के डाक्टर और कर्मचारी सावधानी के साथ टेस्ट कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:- पूर्वी सिंहभूम में अब तक 829 कोरोना संदिग्धों की हुई जांच, 690 की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

शनिवार तक पूर्वी सिंहभूम जिले में 917 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 721 की रिपोर्ट आ चुका है और सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. हालांकि 196 रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं टीएमएच में शुक्रवार और शनिवार को कुल 18 सैंपल की जांच हुई है और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एमजीएम वायरोलॉजी लैब में शनिवार को कुल 124 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है. देर रात रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है, क्योंकि घाटशिला बैरक में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिलने के कारण सभी लोग तनाव में थे.

Last Updated : Apr 26, 2020, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.