पूर्वी सिंहभूम: चार सितंबर (बुधवार) की देर शाम घाटशिला के रहने वाले एक परिवार की बच्ची को अज्ञात महिला ने दिनदहाड़े एमजीएम अस्पताल से लेकर फरार हो गई थी. शुक्रवार की सुबह नवजात बच्ची अति नक्सल प्रभावित जंगल में जिंदा फेंकी हुई पाई गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे स्तनपान कराया और घाटशिला थाना पुलिस को सौंप दिया.
गुड़ाबांधा के बारुनमुट्ठी जंगल में गांव के कुछ लोग लकड़ी चुनने जा रहे थे, तभी नवजात बच्ची की किलकारी की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनकर एक महिला ने बच्ची को उठाकर स्तनपान कराया और घाटशिला थाना को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और चाइल्ड लाइन के अधिकारी ऐम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और उसे एमजीएम में भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ें:- MGM से दिनदहाड़े महिला नवजात बच्ची को लेकर हुई फरार, CCTV में कैद वारदात
जमशेदपुर नगर उपाधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि बच्ची की तबियत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एमजीएम अस्पताल से गायब बच्ची के पिता ने कहा कि जन्म लेने के समय बच्ची के गाल में दाग था इस बच्ची के भी गाल में भी दाग है. यह मेरी बच्ची है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही बच्ची को उसके परिवार को सौंपा जाएगा.