घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मुसाबनी थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. आरोपी युवक पड़ोसी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची गांव के सरकारी स्कूल के कक्षा 4 में पढ़ती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक के जब कोई नहीं था, इसी का फायदा उठककर उस बच्ची को बहला फुसलाकर घर बुलाकर दुष्कर्म किया.
साथ ही उस युवक ने बच्ची को डरा-धमकाकर घर भेज दिया और युवक ने घर में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. बच्ची ने डर की वजह से किसी को नहीं बताया. पर जब दर्द ज्यादा होने पर उसने घर वालों को अपनी आप बीती बताई. घर वालों ने तुरंत पुलिस को फोन से जानकारी दी. पुलिस ने घर पहुंचकर जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को दफनाने का विरोध, रांची में तनाव
आरोपी के घर जाकर देखा तो वहां ताला लगा हुआ था. कुछ देर बाद आरोपी के माता-पिता घर पहुंचे, तो पुलिस ने उन लोगों को थाना लेकर आई. बाद में आरोपी युवक को मेड़िया गांव से धर दबोचा.
आरोपी युवक तंत्र-मंत्र करता है और लड़की के भेषभूषा में रहता है. कोई बता रहा है कि आरोपी किन्नर है. हालांकि माता पिता ने साफ किया कि वह लड़का है पर लड़कियों की तरह रहता है. मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी हो रही है और पीड़िता को डाक्टरी जांच में भेजा जाएगा.