जमशेदपुरः लौहनगरी में लॉकडाउन के बीच गैंगवार बढ़ रही है. बुधवार की देर रात अखिलेश सिंह और सुधीर दुबे गिरोह के बीच गैंगवार हुई थी. इधर गुरुवार की सुबह उलीडीह थाना क्षेत्र के पंडित टोला में कुख्यात अपराधी सोनू मिश्रा ने सौरभ झा की हत्या कर दी.
पुजारी की हत्या
मृतक सौरभ झा डिमना रोड स्थित आशियाना फ्लैट के मंदिर में पुजारी था. मृतक के पिता भी स्थानीय मंदिरों में पुजारी का काम करते हैं. लॉकडाउन के बीच मृतक अपने घर से बाहर नहीं जाया करता था. गुरुवार की सुबह सौरभ झा अपनी बहन के घर आया था तभी अपराधी सोनू मिश्रा ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. सौरभ झा मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के घटहोर थाना क्षेत्र का निवासी है. पिछले बीस वर्षों से उलीडीह थाना क्षेत्र के पंडित टोला में मृतक के परिजन रह रहे थें. मृतक के दो भाई झारखंड पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. मृतक गुरुवार की सुबह अपनी इकलौती बहन से मिलने घर आया था तभी अपराधी सोनू मिश्रा ने सौरभ के सीने में गोली मार दी. सोनू मिश्रा ने मौके पर चार गोलियाँ चलाई.
पुराने विवाद में हत्या
मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत पंडित टोला में गुरुवार सुबह हुए गोली चलने के बाद स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल है. अपराधी सोनू मिश्रा के साथ मृतक सौरभ झा के बीच पुराने विवाद में सौरभ झा को गोली मार दी. जिसके बाद सौरभ झा को लहूलुहान अवस्था में स्थानीय लोगों ने टीएमएच ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही घटनास्थल पर मृतक के खून के अलावा अपराधी के कार के शीशे में भी गोली के निशान पाया गया. सूचना पाकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. जांच के क्रम में अपराधी सोनू मिश्रा को उक्त स्थान से गिरफ्तार भी कर लिया गया और इस मामले में किसी की संलिप्तता है कि नही इसकी भी जांच चल रही है.
प्रसाशन के लिए चुनौतीपूर्ण
स्थानीय प्रसाशन के लिए गैंगवार की घटना चुनौतीपूर्ण है. जमशेदपुर में पिछले दो दिनों से अपराधियों की ओर से गोली चलने की घटना सामने आई है. इधर बुधवार की देर रात झारखंड के कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के मुख्य साथी कन्हैया सिंह पर गोली चली तो वहीं गुरुवार की सुबह सोनू मिश्रा ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए सौरभ झा की हत्या कर दी.