ETV Bharat / state

कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन का शीघ्र शुरू होगा कामः सांसद विद्युत वरण महतो - Jamshedpur news

सांसद विद्युत वरण महतो ने नई दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन (Kandra Namkum Railway line) निर्माण के साथ साथ कई ट्रेन चलाने की मांग की है. रेलमंत्री ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र लंबित योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा.

MP Vidyut Varan Mahato said work of Kandra Namkum railway line will start soon
कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन कार शीघ्र शुरू होगा काम
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:50 PM IST

जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान सांसद ने अपने क्षेत्र के रेल संबंधी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा. सांसद ने कहा कि रेलमंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया कि हरसभंव रेलवे परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः टाटा नगर स्टेशन पर लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग सिस्टम, ट्रेन मेंटेनेंस में लगेगा कम समय

रेलमंत्री ने सांसद से कहा कि कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन (Kandra Namkum Railway line) पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. रेलमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा. रेल मंत्री ने चाकुलिया बुढ़ामारा रेलवे लाइन के संबंध में बताया गया कि ओडिशा के क्षेत्र में कार्य हो गया है. झारखंड में जो हिस्सा बचा हुआ है, उसपर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा. रेलमंत्री ने यह भी कहा कि कुर्ला एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव का आदेश दिया जा चुका है. सांसद ने इसको लेकर रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.


सांसद ने जमशेदपुर-बेंगलुरू के बीच ट्रेन चलाने की मांग की है. इसपर रेल मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु रेलखंड पर ट्रैफिक दबाव अधिक है, फिर भी संभावनाओं की तलाश करेंगे. सांसद ने जयपुर और जयनगर के लिए टाटा से सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की. यह मांग काफी पुरानी है. इसके जवाब में रेलमंत्री ने कहा कि टाटानगर और बक्सर के बीच ट्रेन चलाने की योजना है. इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही टाटानगर-एलेप्पी ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की और कहा कि इसे प्रतिदिन चलाना चाहिए. सांसद ने टाटानगर-बादाम पहाड़ रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की मांग की है.

जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान सांसद ने अपने क्षेत्र के रेल संबंधी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा. सांसद ने कहा कि रेलमंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया कि हरसभंव रेलवे परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः टाटा नगर स्टेशन पर लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग सिस्टम, ट्रेन मेंटेनेंस में लगेगा कम समय

रेलमंत्री ने सांसद से कहा कि कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन (Kandra Namkum Railway line) पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. रेलमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा. रेल मंत्री ने चाकुलिया बुढ़ामारा रेलवे लाइन के संबंध में बताया गया कि ओडिशा के क्षेत्र में कार्य हो गया है. झारखंड में जो हिस्सा बचा हुआ है, उसपर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा. रेलमंत्री ने यह भी कहा कि कुर्ला एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव का आदेश दिया जा चुका है. सांसद ने इसको लेकर रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.


सांसद ने जमशेदपुर-बेंगलुरू के बीच ट्रेन चलाने की मांग की है. इसपर रेल मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु रेलखंड पर ट्रैफिक दबाव अधिक है, फिर भी संभावनाओं की तलाश करेंगे. सांसद ने जयपुर और जयनगर के लिए टाटा से सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की. यह मांग काफी पुरानी है. इसके जवाब में रेलमंत्री ने कहा कि टाटानगर और बक्सर के बीच ट्रेन चलाने की योजना है. इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही टाटानगर-एलेप्पी ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की मांग की और कहा कि इसे प्रतिदिन चलाना चाहिए. सांसद ने टाटानगर-बादाम पहाड़ रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.