जमशेदपुर: जिले के पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र में खंभा गाड़ने का काम कर रहे 3 युवकों ने महिला के साथ छेड़खानी की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-सुशांत केस : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने राहिल विश्राम को किया गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों युवक शौच के लिए खेत में गए थे. इसी दौरान किसी काम के लिए जा रही महिला के साथ तीनों ने छेड़खानी की. महिला गांव जाकर लोगों को इस बारे में बताया. जानकारी मिलने का बाद गांव के लोग तीनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवकों के साथ काम करने वाले अन्य साथियों ने बताया कि वे लोग पहले भी यहां काम कर चुके हैं, लेकिन इस तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है. उसने बताया कि ये तीनों पहली बार यहां काम करने आएं हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.