जमशेदपुरः जिले में मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ हो गए हैं. इसमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है. झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित शुरु की गई बिरसा हरित ग्राम योजना एवं नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना का क्रियान्वयन पूर्वी सिंहभूम जिले में भी निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह की देखरेख में किया जा रहा है.
इसी क्रम में बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बेल्डीह ग्राम में 14वें वित्त से सोकपीट निर्माण तथा गोरडीह पंचायत में नीलाम्बर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत नालों के जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा के तहत शुरु किया गया.
निदेशक एनईपी ने बताया कि भूमिगत जल का संवर्धन करना जरूरी है, इसके लिये नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना के माध्यम से नालों का निर्माण/जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.
भूमिगत जल का संवर्धन आज के समय की जरूरत है. योजना के माध्यम से बंजर भूमि को खेती योग्य भी बनाना है. उक्त योजना के क्रियान्वयन से कृषि की उत्पादक क्षमता में भी वृद्धि होगी.
निदेशक एनईपी ने बताया कि पूर्व में ही संचालित 14 वें वित्त की योजना से सोलर संचालित पानी टंकी एवं चापाकल के आसपास प्रत्येक गांव में 5-5 सोकपीट बनाने का लक्ष्य पूर्वी सिंहभूम जिले में है जिसका कार्यान्वयन किया जा रहा है.