ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय ने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Jamshedpur News

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने क्षेत्र में शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की. विधायक ने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को योजना के लाभुकों को चिन्हित करने और योजना कार्य संबंधित कई निर्देश दिए.

MLA Saryu Rai visited Jamshedpur
MLA Saryu Rai visited Jamshedpur
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:41 AM IST

जमशेदपुर: शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) की ओर से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की स्थिति एवं प्रगति जानने के लिए विधायक सरयू राय ने बैठक की. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में किए जा रहे नालों की सफाई के लिए जमशेदपुर अक्षेस को कर्मचारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा छोटी नालियों की सफाई के दौरान जो कचरे निकालकर नाली के किनारे ही रख दिए जाते हैं, उसे भी शीघ्र वहां से उठाव कर लेने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: JNAC अधिकारियों के साथ विधायक सरयू राय की बैठक, स्वच्छ वायु कार्य योजना को लेकर दिए दिशा निर्देश

विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के लाभुकों को योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित किया जाए, क्योंकि कोविड के कारण लगाये गये लाॅकडाउन के असर से अभी भी लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में विधायक सरयू राय चाहते हैं कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को खासकर महिलाओं को सहायता प्रदान की जाए. जिससे उन्हें सरकारी अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लभान्वित किया जा सके. इसके अलावा पहले जिन लाभुकों को इस तरह का अनुदान दिया गया है, उनके उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग मिले.

विधायक सरयू राय ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के द्वारा जमशेदपुर अक्षेस को दिए गये फंड के अधीन किये जाने वाले कार्यों को तय समय पर पूरा करने पर जोर लगाये. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के अधीन विभिन्न विभागों के अंतर्गत किये गये कार्य और जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं, उसकी वस्तुस्थिति की माॅनिटरिंग भी जमशेदपुर के द्वारा की जाए. इसके अलावा सरयू राय ने जमशेदुपर पूर्वी के विभिन्न बस्तियों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का पता किया. इस दौरान नागरिकों के द्वारा साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्यायों की जानकारी प्राप्त हुई. विधायक ने समिति के विशेष पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को की जबावदेही तय कर अपने अपने क्षेत्र के कार्यों को किया जाए.

जमशेदपुर: शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) की ओर से पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की स्थिति एवं प्रगति जानने के लिए विधायक सरयू राय ने बैठक की. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में किए जा रहे नालों की सफाई के लिए जमशेदपुर अक्षेस को कर्मचारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा छोटी नालियों की सफाई के दौरान जो कचरे निकालकर नाली के किनारे ही रख दिए जाते हैं, उसे भी शीघ्र वहां से उठाव कर लेने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: JNAC अधिकारियों के साथ विधायक सरयू राय की बैठक, स्वच्छ वायु कार्य योजना को लेकर दिए दिशा निर्देश

विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के लाभुकों को योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित किया जाए, क्योंकि कोविड के कारण लगाये गये लाॅकडाउन के असर से अभी भी लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में विधायक सरयू राय चाहते हैं कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को खासकर महिलाओं को सहायता प्रदान की जाए. जिससे उन्हें सरकारी अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लभान्वित किया जा सके. इसके अलावा पहले जिन लाभुकों को इस तरह का अनुदान दिया गया है, उनके उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग मिले.

विधायक सरयू राय ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के द्वारा जमशेदपुर अक्षेस को दिए गये फंड के अधीन किये जाने वाले कार्यों को तय समय पर पूरा करने पर जोर लगाये. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस के अधीन विभिन्न विभागों के अंतर्गत किये गये कार्य और जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं, उसकी वस्तुस्थिति की माॅनिटरिंग भी जमशेदपुर के द्वारा की जाए. इसके अलावा सरयू राय ने जमशेदुपर पूर्वी के विभिन्न बस्तियों का दौरा कर लोगों की समस्याओं का पता किया. इस दौरान नागरिकों के द्वारा साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्यायों की जानकारी प्राप्त हुई. विधायक ने समिति के विशेष पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को की जबावदेही तय कर अपने अपने क्षेत्र के कार्यों को किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.