ETV Bharat / state

जमशेदपुर सूर्य मंदिर में सरयू राय और रघुवर गुट भिड़ेः कई चोटिल, दोनों पक्षों ने थाना में दी शिकायत - सिदगोड़ा थाना क्षेत्र

जमशेदपुर में मारपीट की घटना सामने आई है. यहां सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम सरयू राय गुट और रघुवर दास गुट भिड़ गए (Saryu Rai And Raghuvar Das Group Clash). दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की गई है.

MLA saryu rai and BJP leader raghubar das supporters clash in Jamshedpur sun temple
MLA saryu rai and BJP leader raghubar das supporters clash in Jamshedpur sun temple
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 7:54 AM IST

जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर परिसर में निर्दलीय विधायक सरयू राय और बीजेपी नेता रघुवर दास के गुट में जमकर मारपीट (Saryu Rai and Raghuvar das group clash in Jamshedpur) हुई. इस घटना में दोनों ओर से कई लोगों को चोटें आई हैं. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में टीचर की पिटाई, घर में घुसकर शिक्षक से मारपीट

पंडाल निर्माण को लेकर विवादः जमशेदपुर में मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सूर्य मंदिर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थक मंदिर परिसर में मंच का निर्माण करा रहे थे. वहीं दूसरी ओर विधायक सरयू राय के समर्थक छठ पूजा सामग्री और पूजा के बाद प्रसाद बांटने के लिए पंडाल लगा रहे थे. इसी को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान सरयू राय के करीबी और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को चोट लगी है. फिलहाल दोनों पक्ष के लोग थाना में जुटे देर रात तक थाना में जुटे रहे. इस घटना के बाद शहर में सियासी हलचल गर्म हो चुकी है.

देखें वीडियो


वहीं इस घटना के बाद सूर्य मंदिर में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसको लेकर विधायक सरयू राय गुट की मांग है कि यहां पर जिला प्रशासन कार्यक्रम कराए. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन सूर्य मंदिर में छठ पूजा का आयोजन कर रहा है जबकि रघुवर दास के इशारे पर उनके समर्थक यहां स्टेज बनाकर नाच गाना कराना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी आयोजन हो उसे जिला प्रशासन कराए.


इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुट ने पलटवार करते हुए कहा कि वो प्रशासन की अनुमति से कार्यक्रम करा रहे हैं. वहीं सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि यहां पर स्टेज बनाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यहां छठी मां का कार्यक्रम आयोजन हो रहा है, इसमें बाधा ना डालें. उनका आरोप है कि स्थानीय विधायक सरयू राय के समर्थक जबरदस्ती यहा कार्यक्रम करने में बाधा डाल रहे है, उन्होंने कहा है कि यह सोची समझी साजिश है.

जमशेदपुरः सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर परिसर में निर्दलीय विधायक सरयू राय और बीजेपी नेता रघुवर दास के गुट में जमकर मारपीट (Saryu Rai and Raghuvar das group clash in Jamshedpur) हुई. इस घटना में दोनों ओर से कई लोगों को चोटें आई हैं. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची में टीचर की पिटाई, घर में घुसकर शिक्षक से मारपीट

पंडाल निर्माण को लेकर विवादः जमशेदपुर में मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सूर्य मंदिर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थक मंदिर परिसर में मंच का निर्माण करा रहे थे. वहीं दूसरी ओर विधायक सरयू राय के समर्थक छठ पूजा सामग्री और पूजा के बाद प्रसाद बांटने के लिए पंडाल लगा रहे थे. इसी को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान सरयू राय के करीबी और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को चोट लगी है. फिलहाल दोनों पक्ष के लोग थाना में जुटे देर रात तक थाना में जुटे रहे. इस घटना के बाद शहर में सियासी हलचल गर्म हो चुकी है.

देखें वीडियो


वहीं इस घटना के बाद सूर्य मंदिर में जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसको लेकर विधायक सरयू राय गुट की मांग है कि यहां पर जिला प्रशासन कार्यक्रम कराए. भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन सूर्य मंदिर में छठ पूजा का आयोजन कर रहा है जबकि रघुवर दास के इशारे पर उनके समर्थक यहां स्टेज बनाकर नाच गाना कराना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी आयोजन हो उसे जिला प्रशासन कराए.


इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुट ने पलटवार करते हुए कहा कि वो प्रशासन की अनुमति से कार्यक्रम करा रहे हैं. वहीं सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि यहां पर स्टेज बनाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यहां छठी मां का कार्यक्रम आयोजन हो रहा है, इसमें बाधा ना डालें. उनका आरोप है कि स्थानीय विधायक सरयू राय के समर्थक जबरदस्ती यहा कार्यक्रम करने में बाधा डाल रहे है, उन्होंने कहा है कि यह सोची समझी साजिश है.

Last Updated : Oct 29, 2022, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.