जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा ग्रामीण क्षेत्र में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से पटमदा कॉलेज जाल्ला के मैदान में सभा का आयोजन किया गया. इसमें टुंडी के विधायक सह मोर्चा के संरक्षक मथुरा महतो और जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए. सभा में टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 1 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें-असम में आयोजित 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन, दूसरे दिन मिले 4 पदक
सभा में झारखंड आंदोलनकारियों के वर्तमान हालात पर वक्ताओं ने चिंता जताई. विधायक सह संरक्षक मथुरा महतो ने कहा कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी झारखंड के आंदोलनकारियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा सकी हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन करके मान-सम्मान हासिल करेंगे. इसलिए जिला स्तर पर आंदोलनकारियों की बैठक कर उन्हें एकजुट किया जा रहा है. इस कड़ी में आंदोलनकारियों को हक दिलाने के लिए 1 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा. वहीं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने कहा है कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुवा गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने से सम्मान देने का शुरू किया है उन्हें भरोसा है कि आंदोलनकारियों को मान-सम्मान जरूर मिलेगा. इसके लिए विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे.