जमशेदपुरः जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. शिकायत के 12 घंटे बाद पुलिस ने छात्रा को दोस्त के घर से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस छात्रा को परिजनों के हवाले करेगी.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची RU, महिला सुरक्षा को लेकर इंटरनल कमेटी गठित करने का दिया निर्देश
दरअसल मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों ने शनिवार को एक छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, शनिवार तक छात्रा अपने घर नहीं लौटी है. छात्रा ने अपने परिजनों से संपर्क भी नहीं किया था. इधर छात्रा के परिजनों ने छात्रा के जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के रहने वाले एक युवक के घर में होने की आशंका जताई थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने युवक के घर दबिश देकर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया.