जमशेदपुर: झारखंड सरकार में पेयजल और स्वच्छता मंत्री और जुगसलाई से आजसू उम्मीदवार रामचंद्र सहिस ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे, साथ ही गिरिडीह से आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे.
रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए सामाजिक न्याय और विकास को प्राथमिकता बताया. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से साल 2009 में रामचंद्र सहिस ने जीत दर्ज की थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने दोबारा जीत हासिल की. वर्तमान में रामचंद्र सहिस आजसू कोटे से झारखंड सरकार में पेयजल-स्वच्छता मंत्री हैं.
इसे भी पढ़ें:- सरकार के कामकाज से मंत्री नहीं संतुष्ट, कहा- सूबे के सपने अब भी नहीं हुए पूरे
एनडीए के खाते से जुगसलाई के वर्तमान विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री रामचंद्र सहिस को 2014 के विधानसभा चुनाव में 82302 वोट मिले थे. आपको बता दें इस बार के चुनाव में आजसू-बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है.