जमशेदपुर: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ सावन की प्रथम सोमवारी के पावन अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित किया और राज्यवासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना की. स्वास्थ्य मंत्री पत्नी के साथ पहली सोमवारी के दिन डिमना रोड स्थित श्रीश्री सोमनाथ शिव मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी पत्नी को पूजा कराई. मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित किया.
मंत्री ने कलश यात्रा का किया शुभारंभः इसके बाद भोलेनाथ की आरती की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कलश यात्रा का भी शुभारंभ किया. कलश यात्रा में कुल 251 शिव भक्त शामिल हुए थे. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना पवित्र होता है. भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं. सावन के महीने में भोलेनाथ के नाम का जाप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. भोले शंकर की पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है.
सुबह से ही शिवालयों में लगा रहा भक्तों का तांताः आपको बता दें कि सावन की पहली सोमवारी पर शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश किया और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा.
प्रथम सोमवारी को लेकर मंदिरों में की गई थी सजावटः वहीं सावन की पहली सोमवारी को लेकर मंदिरों में खास सजावट की गई थी. रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया था. वहीं पहली सोमवारी को लेकर कई भक्तों की टोली देवघर के लिए भी रवाना हुई है. कई भक्तों की टोली रविवार रात ही देवघर के लिए रवाना हुई और कई सोमवार सुबह रवाना हुए.