जमशेदपुरः आगामी सेना दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह और युवा विद्यार्थियों तक पहुंचने के प्रयास के रूप में सोनारी आर्मी केंप में सेना की ओर से सैन्य उपकरण और हथियार प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सेना में शामिल होने के तरीके के बारे में जागरूकता बढ़ाना था और उसका सभी बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
छात्र नजर आए उत्सुक
प्रदर्शन में शामिल उपकरणों में आर्टिलरी की तोपें, असॉल्ट राइफल्स, मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर, मोर्टार के अलावा अन्य उपकरण भी शामिल थे. छात्रों को आर्टिलरी की आधुनिक संचार प्रणाली के माध्यम से डाटा और संचार प्रसारित करने की प्रक्रिया का भी विवरण दिया गया. यह आयोजन उन युवा छात्रों के लिए एक बड़ा आकर्षण था जो यह जानने के लिए उत्सुक थे कि ये हथियार कैसे काम करते हैं. प्रदर्शनी के दौरान सेना के जवानों ने छात्रों को उनकी आवश्यकता अनुसार वो सभी जानकारी दी, जिसके बारे में उनको जानना था.
और पढ़ें- पथराव घटना पर गिरिडीह विधायक ने की DC-SP संग बैठक, हर हाल में दोषी पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
एनसीसी कैडेट भी शामिल
इन हथियारों और उपकरणों के बारे में जानकर और इनका अनुभव प्राप्त करने पर छात्र बहुत उत्साहित थे. इस आयोजन में प्रदर्शित आर्टिलरी की तोप विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. क्योंकि, उनमें से अधिकांश विद्यार्थी पहली बार इस तरह के आयोजन में आ रहे थे. उपकरण और हथियार प्रदर्शन के अलावा छात्रों को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेना के वीर जवानों के कर्मों को प्रदर्शित करने वाली फिल्म भी प्रसारित की गई. शहर के 9 विभिन्न स्कूलों के लगभग 1329 छात्रों और 28 शिक्षकों और 100 एनसीसी कैडेटों ने भी प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. इस अवसर पर युवा छात्रों को एक शानदार करियर के अवसर और शानदार जीवन शैली के लिए सेना का चयन करने के लिए भी प्रेरित किया गया.