ETV Bharat / state

जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर उपायुक्त के साथ बैठक, गतिरोध पर की गई चर्चा

जमशेदपुर में जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने उपायुक्त के साथ बैठक की. वहीं बैठक में निर्माण को लेकर गतिरोध पर चर्चा की गई.

meeting with dc regarding jugsalai railway over bridge in jamshedpur
उपायुक्त के साथ की बैठक
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:10 AM IST

जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के मामले को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में जो गतिरोध आया है, उसके संबंध में व्यापक चर्चा और विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि वहां पर स्थित बस्ती को 4 चरणों में वहां से हटाकर अन्यत्र पुनर्वास किया जाएगा. यह भी तय हुआ कि इस काम को चार चरण मे यानी 13-13 (कुल 54 घर) की संख्या में सीएसआर के तहत टाटा स्टील सहित अन्य सहयोग से इस बस्ती को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर बसाया जाएगा.

बैठक में यह भी सुनिश्चित हुआ कि पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ रेलवे के इंजीनियर भी संयुक्त रुप से कार्यस्थल का निरीक्षण करेंगे. सभी समस्याओं का समेकित रूप से समाधान करेंगे. उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल प्रबंधक ने सांसद महतो को दूरभाष पर यह आश्वस्त किया कि उनके स्तर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में डीडीसी ने किया चाइल्ड लाइन का औचक निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत

बैठक में उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी विभागों को आपसी तालमेल बैठाकर कार्य को यथाशीघ्र संपन्न कराने का निर्देश दिया. आज के इस बैठक में उपायुक्त के अतिरिक्त डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के अभियंता, रेलवे के एडीएन, टाटा स्टील के पदाधिकारी और संवेदक त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन की ओर से उनके प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल उपस्थित रहे.

जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के मामले को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में जो गतिरोध आया है, उसके संबंध में व्यापक चर्चा और विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह तय किया गया कि वहां पर स्थित बस्ती को 4 चरणों में वहां से हटाकर अन्यत्र पुनर्वास किया जाएगा. यह भी तय हुआ कि इस काम को चार चरण मे यानी 13-13 (कुल 54 घर) की संख्या में सीएसआर के तहत टाटा स्टील सहित अन्य सहयोग से इस बस्ती को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर बसाया जाएगा.

बैठक में यह भी सुनिश्चित हुआ कि पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ रेलवे के इंजीनियर भी संयुक्त रुप से कार्यस्थल का निरीक्षण करेंगे. सभी समस्याओं का समेकित रूप से समाधान करेंगे. उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल प्रबंधक ने सांसद महतो को दूरभाष पर यह आश्वस्त किया कि उनके स्तर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में डीडीसी ने किया चाइल्ड लाइन का औचक निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत

बैठक में उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी विभागों को आपसी तालमेल बैठाकर कार्य को यथाशीघ्र संपन्न कराने का निर्देश दिया. आज के इस बैठक में उपायुक्त के अतिरिक्त डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के अभियंता, रेलवे के एडीएन, टाटा स्टील के पदाधिकारी और संवेदक त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन की ओर से उनके प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.