जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए, नगर परिषद ने अलर्ट जारी कर दिया है. नगर परिषद के कार्यपालक सह इंसीडेंट कमांडर ने बैठक कर कंटेंमेंट और सर्विलांस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि कंटेंमेंट जोन का निर्धारण कर और संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल या होम आइसोलेशन में रखवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- झारखंड के सभी सिविल कोर्ट में वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई, फिजिकल कोर्ट बंद
कार्यपालक पदाधिकारी की कंटेंमेंट और सर्विलांस टीम के साथ बैठक
जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर जगदीश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कंटेंमेंट और सर्विलांस टीम के साथ बैठक की गई.
50 हजार से ज्यादा घनी आबादी वाले नगर परिषद क्षेत्र में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. संक्रमण ना फैले इसे लेकर की गई बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, बैंक, मंडी, दुकान, हाट बाजार और अन्य जगहों में कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया.
संक्रमण से बचाव हेतु, जागरूकता अभियान
जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नियमित निगरानी करने के साथ स्थानीय व्यक्ति आंगनबाड़ी कर्मियों के सहयोग से संक्रमित लक्षण वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कोरोना के लक्षण पाए जाने वालों का अविलंब कोविड जांच करवाने को कहा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर जगदीश प्रसाद यादव ने बताया की कंटेंमेंट और सर्विलांस टीम को निर्देश दिया गया है कि कंटेंमेंट जोन का अविलंब निर्धारण कर और संक्रमित व्यक्तियों को अस्पताल या होम आइसोलेशन में रखवाने की व्यवस्था करने के साथ साथ संक्रमण से बचाव हेतु, जागरूकता अभियान चलाने का काम करें. उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच दल को अधिक से अधिक नमूना संग्रह करने को कहा गया है.