सरायकेला: पहले चरण चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सरायकेला के आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में विजय संकल्प सभा में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में झारखंड एक ऐसा प्रदेश है जो अन्य प्रदेशों से काफी समृद्ध है. यहां संसाधनों की कमी नहीं है फिर भी यहां के लोग गरीब हैं. आदिवासी पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
अमित शाह ने कहा कि पूरे राज्य में आदिवासी परिवारों की संख्या घट रही है और काफी तेजी से घुसपैठ यहां हावी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो ऐसा कानून लाएंगे कि यहां की आदिवासी युवतियों से शादी करने वाले घुसपैठियों के नाम पर जमीन का हस्तांतरित नहीं होगी. अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन की घुसपैठ पर नियंत्रण की मुद्दा को काफी सराहना की. अमित शाह ने आगे कहा कि चंपाई सोरेन इतने सालों तक पूरी वफादारी पूर्वक हेमंत एवं गुरुजी का सेवा की. मगर जिस प्रकार से चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया और उन्हें अपमानित किया गया है यह अपमान सिर्फ चंपाई का नहीं है बल्कि पूरे झारखंड के आदिवासियों का है.
अमित शाह ने कहा कि 350 करोड़ कांग्रेस पार्टी के एक सांसद के घर से बरामद हुआ है. यही नहीं आलमगीर आलम के घर से 30 करोड़ रुपए मिला है. यह पैसा देश का पैसा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के युवाओं के विकास के लिए यह पैसा भेजा था जो राज्य सरकार डकार गई. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बना दो एक-एक पैसा का हिसाब लिया जाएगा और सभी भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे.
अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने पर पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया जाएगा. यह पीएम मोदी की गारंटी है जो पत्थर की लकीर है. इससे पूर्व कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, उम्मीदवार चंपई सोरेन ने भी संबोधित किया है.
चंपाई के जन्मदिन पर अमित शाह ने मांगा आशीर्वाद
इस जनसभा में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने 11 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी उम्मीदवार चंपाई सोरेन के जन्मदिन पर जनता से उन्हें जिताने का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए उम्मीदवार चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंडियों को ठगने का काम किया है. इसमें परिवर्तन होना आवश्यक है. कांग्रेस एवं आरजेडी ने भी झारखंड को धोखा दिया है. इन लोगों ने मिलकर झारखंडियों की आवाज को दबाने तथा आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने का काम किया है.
Amit Shah LIVE: सिमडेगा में अमित शाह चुनावी सभा, बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार