ETV Bharat / state

जमशेदपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेंगे कोविड केयर सेंटर, मेडिका अस्पताल बनेगा कोविड हास्पिटल - जमशेदपुर में कोरोना की दहशत

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा भले ही अधिक न हों लेकिन हर आपात स्थिति के लिए तैयारियां मुकम्मल रखी जा रही हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कोविड वार्ड में बदला जा रहा है.

Medica Hospital will now be covid Hospital in jamshedpur
डीसी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:50 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को लेकर काफी सजग है. इसे रोकने के लिए हर संभवप्रयास कर रहा है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कोविड वार्ड में बदला जा रहा है.

जानकारी देते डीसी

मेडिका बनेगा कोविड अस्पताल

इस सबंध जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जिले में 9 क्वॉरेंटाइन सेंटर सिर्फ अभी हैं और धीरे-धीरे सभी को कोविड-19 सेंटर में बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर को कोविड सेंटर में बदलाव किए जा रहे हैं.

वहीं उपायुक्त ने बताया कि मेडिका अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसे अगस्त 25 तक तैयार कर लिया जाएगा. इसमें 30 वेंटिलेटर बेड और 40 ऑक्सीजन बेड के साथ 100 बेड तैयार किए जाएंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- दंत चिकित्सक की नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, अदालत ने जेपीएससी से मांगा जवाब

टीएमएच में वेंटिलेटर बेड बढे़ंगे

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल में और 18 वेंटिलेटर बेड बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही 15 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी ना हो. वहीं टाटा मोटर्स के अस्पताल में भी वेंटिलेटर बेड बढ़ाए जाएंगे.

इसके अलावा सभी कॉरपोरेट कंपनियों को कहा गया है कि वे अपने कर्मचारियों के लिए 100 बेड का कोविड केयर सेंटर खोल कर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. जागरूक नागरिक के तहत पूरी जानकारी प्रशासन को दें.

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को लेकर काफी सजग है. इसे रोकने के लिए हर संभवप्रयास कर रहा है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कोविड वार्ड में बदला जा रहा है.

जानकारी देते डीसी

मेडिका बनेगा कोविड अस्पताल

इस सबंध जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जिले में 9 क्वॉरेंटाइन सेंटर सिर्फ अभी हैं और धीरे-धीरे सभी को कोविड-19 सेंटर में बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर को कोविड सेंटर में बदलाव किए जा रहे हैं.

वहीं उपायुक्त ने बताया कि मेडिका अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसे अगस्त 25 तक तैयार कर लिया जाएगा. इसमें 30 वेंटिलेटर बेड और 40 ऑक्सीजन बेड के साथ 100 बेड तैयार किए जाएंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- दंत चिकित्सक की नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, अदालत ने जेपीएससी से मांगा जवाब

टीएमएच में वेंटिलेटर बेड बढे़ंगे

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल में और 18 वेंटिलेटर बेड बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही 15 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी ना हो. वहीं टाटा मोटर्स के अस्पताल में भी वेंटिलेटर बेड बढ़ाए जाएंगे.

इसके अलावा सभी कॉरपोरेट कंपनियों को कहा गया है कि वे अपने कर्मचारियों के लिए 100 बेड का कोविड केयर सेंटर खोल कर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं. किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. जागरूक नागरिक के तहत पूरी जानकारी प्रशासन को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.