जमशेदपुरः चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का सफर आज विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसका असर अब भारत में भी देखने को मिला है. जहां पिछले दिनों झारखंड में भी कुछ सस्पेक्टेड पाए गए हैं. वहीं पूरे देश को वायरस के खिलाफ हाई अलर्ट पर रखा गया है. विदेश दौरे से आने वाले सभी यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही है.
और पढ़ें-महिला दिवस विशेष : मिलिए देश की सबसे युवा पंचायत समिति अध्यक्ष प्रज्जवल बस्टा से
ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का एक बड़ा बाजार भारत देश चीन पर निर्भर है. जहां सामानों का आयात नहीं होने के कारण अब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सामानों की किल्लत के कारण दुकानदार भी ग्राहकों के इंतजार में बैठे हैं. मोबाइल का काम करने वाले मोहम्मद शाहिद और नाजिस का कहना है कि स्पेयर पार्ट्स की किल्लत की वजह से काम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश स्पेयर पार्ट्स चीन से आयात किए जाते हैं. मगर कोरोना वायरस की वजह से भारत में विदेश से आने वाले सभी सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में जो सामान उपलब्ध है, उनकी कीमत बढ़ा दी गई है. मोबाइल पार्ट्स पहले हजार रुपए में मिलते थे वर्तमान में पार्ट्स की कीमत दोगुनी हो चुकी है.