ETV Bharat / state

टाटानगर रेलवे स्टेशन में जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के साथ हुई बैठक - Jharkhand News in Hindi

जमशेदपुर में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के साथ सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें चेंबर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के यात्रियों से जुड़ी कई समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराकर मांगपत्र सौंपा. वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि चेंबर की कई मांग को सुना गया है, जिसके लिए पहल की जाएगी. टाटानगर रेलवे स्टेशन में कई नई योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा.

Tatanagar railway station
Tatanagar railway station
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 1:53 PM IST

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Singhbhum Chamber of Commerce and Industries) के सभी अधिकारियों के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम की अहम बैठक हुई है. यह बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में हुई. जहां चेंबर के अध्यक्ष विजय मुनका के नेतृत्व में चेंबर की ओर से रेल सुविधा, यात्री सुविधा के अलावा रेल क्षेत्र में विकास से संबंधित कई बातों को डीआरएम के समक्ष रखा गया.

इसे भी पढ़ें: टीएमसी सांसद की मांग- ओलंपियंस की पेंशन ₹20 हजार करें, जरूरत पड़े तो सांसदों का वेतन भी ले सरकार

ये हैं मांगें: चेंबर के साथ डीआरएम की सीधी बात में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम टाटानगर रेल के एआरएम के अलावा रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान चेंबर ने डीआरएम से मांग की है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन में तीन एंट्री गेट और तीन एग्जिट गेट की व्यवस्था हो. ओला-उबर के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए. स्टेशन पर एटीएम और महिलाओं के पिंक टॉयलेट के साथ सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की व्यवस्था की जाए. यात्रियों की सुविधा को देखते हुये तत्काल टिकट आरक्षण के लिए अलग टिकट काउंटर उपलब्ध कराई जाए. सफर के दौरान बीमार यात्रियों की दवा के लिए स्टेशन में मेडिकल स्टोर की व्यवस्था हो. इसके अलावा चेंबर ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की है.

डीआरएम को मांग पत्र सौंपा: साउथ ईस्टर्न रेलवे में टाटानगर रेलवे स्टेशन की गिनती देश के मॉडल स्टेशनों में होती है और चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन है. चेंबर ने डीआरएम से मांग की है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीपेड टैक्सी या ऑटो की सुविधा बहाल की जाए. टाटानगर से जयपुर राजस्थान के लिए सीधी ट्रेन सेवा के अलावा जम्मू तवी एक्सप्रेस को चालू करने की मांग भी चेंबर ने रखी है. चेंबर ने डीआरएम से कहा कि टाटानगर के आस पास क्षेत्र में औधोगिक विकास के लिए रेल कोच या रेलवे के अन्य उपक्रम बनाने के लिए पहल होनी चाहिए. जिससे रोजगार की समस्या का भी समाधान हो सकेगा. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके. इसके अलावा कई सुविधाओं की मांग करते हुए चेंबर ने डीआरएम को मांग पत्र सौंपा है.

चक्रधरपुर रेल मंडल डीआरएम विजय कुमार साहू


चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल टाटानगर मॉडल स्टेशन के दायरे में आता है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए चेंबर ने जो मांग पत्र सौंपा है, उसके तहत कई ऐसी मांग है जो रेलवे बोर्ड के अधीन है. इसके अलावा टाटानगर की कई योजनाएं हैं जो धरातल पर हैं. जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस जल्द ही शुरू की जाएगी. स्टेशन में मेडिकल स्टोर के अलावा एक और नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा. प्लेटफॉर्म 3, 4 और 5 में लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो टैक्सी प्रीपेड सेवा साल 2022 के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा. दर निर्धारण के लिए जिला प्रशासन से वार्ता की जाएगी. रेल सेवा बढ़ाने के लिए थर्ड लाइन का काम तेजी से चल रहा है. आदित्यपुर से टाटा और खड़गपुर के बीच थर्ड लाइन बिछाने का काम आधा से ज्यादा पूरा हो चुका है और जल्द ही पूरा काम हो जाएगा.

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Singhbhum Chamber of Commerce and Industries) के सभी अधिकारियों के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम की अहम बैठक हुई है. यह बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में हुई. जहां चेंबर के अध्यक्ष विजय मुनका के नेतृत्व में चेंबर की ओर से रेल सुविधा, यात्री सुविधा के अलावा रेल क्षेत्र में विकास से संबंधित कई बातों को डीआरएम के समक्ष रखा गया.

इसे भी पढ़ें: टीएमसी सांसद की मांग- ओलंपियंस की पेंशन ₹20 हजार करें, जरूरत पड़े तो सांसदों का वेतन भी ले सरकार

ये हैं मांगें: चेंबर के साथ डीआरएम की सीधी बात में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम टाटानगर रेल के एआरएम के अलावा रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान चेंबर ने डीआरएम से मांग की है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन में तीन एंट्री गेट और तीन एग्जिट गेट की व्यवस्था हो. ओला-उबर के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए. स्टेशन पर एटीएम और महिलाओं के पिंक टॉयलेट के साथ सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की व्यवस्था की जाए. यात्रियों की सुविधा को देखते हुये तत्काल टिकट आरक्षण के लिए अलग टिकट काउंटर उपलब्ध कराई जाए. सफर के दौरान बीमार यात्रियों की दवा के लिए स्टेशन में मेडिकल स्टोर की व्यवस्था हो. इसके अलावा चेंबर ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की है.

डीआरएम को मांग पत्र सौंपा: साउथ ईस्टर्न रेलवे में टाटानगर रेलवे स्टेशन की गिनती देश के मॉडल स्टेशनों में होती है और चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन है. चेंबर ने डीआरएम से मांग की है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीपेड टैक्सी या ऑटो की सुविधा बहाल की जाए. टाटानगर से जयपुर राजस्थान के लिए सीधी ट्रेन सेवा के अलावा जम्मू तवी एक्सप्रेस को चालू करने की मांग भी चेंबर ने रखी है. चेंबर ने डीआरएम से कहा कि टाटानगर के आस पास क्षेत्र में औधोगिक विकास के लिए रेल कोच या रेलवे के अन्य उपक्रम बनाने के लिए पहल होनी चाहिए. जिससे रोजगार की समस्या का भी समाधान हो सकेगा. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके. इसके अलावा कई सुविधाओं की मांग करते हुए चेंबर ने डीआरएम को मांग पत्र सौंपा है.

चक्रधरपुर रेल मंडल डीआरएम विजय कुमार साहू


चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय साहू ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल टाटानगर मॉडल स्टेशन के दायरे में आता है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए चेंबर ने जो मांग पत्र सौंपा है, उसके तहत कई ऐसी मांग है जो रेलवे बोर्ड के अधीन है. इसके अलावा टाटानगर की कई योजनाएं हैं जो धरातल पर हैं. जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस जल्द ही शुरू की जाएगी. स्टेशन में मेडिकल स्टोर के अलावा एक और नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा. प्लेटफॉर्म 3, 4 और 5 में लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटो टैक्सी प्रीपेड सेवा साल 2022 के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा. दर निर्धारण के लिए जिला प्रशासन से वार्ता की जाएगी. रेल सेवा बढ़ाने के लिए थर्ड लाइन का काम तेजी से चल रहा है. आदित्यपुर से टाटा और खड़गपुर के बीच थर्ड लाइन बिछाने का काम आधा से ज्यादा पूरा हो चुका है और जल्द ही पूरा काम हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.