जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में कोल्हान परगना की 14 विधानसभा सीटों में बीजेपी की एकमात्र महिला प्रत्याशी मेनका सरदार एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर लगातार तीसरी बार भाग्य आजमा रही मेनका सरदार ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने क्षेत्र में कई चुनावी कार्यालयों का उद्धाटन किया.
पूर्वी सिंहभूम के पोटका विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार नामांकन दाखिल करने के बाद से ही चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. मंगलवार को उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में तूफानी चुनावी दौरा कर कई चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस दौरान मेनका सरदार ने कहा कि इस चुनावी मैदान में उनके सामने कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, उनकी जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई भी सामने आए वो मुकाबला करने के लिए तैयार हैं और उनके पीछे कार्यकर्ताओं की फौज है. वहीं मेनका के साथ चुनाव प्रचार में निकली महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी कहना है कि मेनका सरदार की जीत तय है.
लगातार 2 बार विधायक रह चुकी मेनका तीसरी बार हैं चुनावी मैदान में
झारखंड विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन पाने के लिए प्रत्याशियों का तूफानी दौरा जोरों पर है. प्रत्याशी लगातार क्षेत्र भ्रमण के लिए गांव पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर लोकसभा के पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका सरदार भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर पार्टी की उपलब्धियां और आगामी नीतियों को बता रही हैं, साथ ही इस चुनाव में जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रही हैं. बता दें कि कोल्हान के 14 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने एक मात्र महिला प्रत्याशी को लगातार तीसरी बार टिकट दिया है. वहीं, मेनका सरदार भी पार्टी के विश्वास पर खरी उतरते हुए लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी हैं. वे 2009 और 2014 में लगातार दो बार चुनाव जीत कर विधायक रह चुकी हैं. एकमात्र महिला प्रत्याशी होने के कारण बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने भी हर हाल में मेनका की जीत सुनिश्चित करने लिए संकल्प लिया है.
इसे भी पढ़ें- सरयू के रघुवर पर तीखे स्वर, 2005 के मेनहार्ट मामले में सीएम को कटघरे में किया खड़ा
मेनका की जीत के लिए महिला फौज तैयार
पोटका विधानसभा क्षेत्र में 6ठे मंडल और 7वें मंडल में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर मेनका सरदार ने कहा कि चुनाव के मैदान में दूर-दूर तक उनके सामने कोई भी नहीं है. कोई भी सामने आए वह मुकाबला करने को तैयार हैं, क्योंकि उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं की फौज है. जो दिन-रात उनके पक्ष में काम कर रही है. इधर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई जिला परिषद सदस्य दुखनीमई सरदार ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के विकास योजना को देखकर वह प्रभावित हुई हैं और इस चुनाव में मेनका सरदार की जीत के लिए वह संकल्पित हैं. बता दें कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में कुल 282810 मतदाता हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 141559 और महिलाओं की संख्या 141251 है.