जमशेदपुर: जिला के साकची थाना क्षेत्र में मेन रोड पर स्थित एक मॉल में एक बच्चे के भीख मांगने पर मॉल के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बच्चे के परिजन और उसके साथियों ने मॉल के बाहर जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और सभी को थाना ले गई है. बच्चे के परिजनों ने बताया है कि बच्चे के गर्दन में चोट आई है. जबकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और पहले बच्चे का इलाज कराना जरूरी है.
बच्चे को मॉल के कर्मचारी ने पीटा
मां दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. लोग खरीदारी करने में जुट गए हैं. वहीं जमशेदपुर के साकची मेन रोड स्थित एक मॉल के बाहर भीख मांग रहे एक बच्चे को मॉल के कर्मचारी ने पिटाई कर दी. जिसके बाद बच्चे के परिजन और उसके साथियों ने मॉल पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन कर तमाशा देखने में जुट गए. भीख मांगने वाले बच्चे के परिजनों ने मॉल के अंदर घुस कर हंगामा किया और पत्थरबाजी करने लगे.
इसे भी पढे़ं-आंदोलनकारियों के लिए दुर्गा पूजा और दिवाली रहेगी फीकी, भाजपा ने अविलंब पेंशन भुगतान की मांग की
पुलिस को दी गई जानकारी
इस दौरान मॉल के अंदर लोग खरीदारी करने में जुटे हुए थे. आनन-फानन में मॉल प्रबंधन की तरफ से शटर बंद किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने के बाद भीख मांगने वाले बच्चे उनके परिजनों को थाना ले गई है. घायल बच्चे की मां ने बताया है कि बच्चे की पिटाई करने से उसके गर्दन में चोट आई है वह इलाज कराने की मांग कर रहे थे. वहीं इस मामले में साकची थाना के पुलिस अधिकारी एम अंसारी ने बताया है कि मारपीट की सूचना मिलने पर वह पहुंचे और सभी लोगों को थाना ले आया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और बच्चे का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया जाएगा.