जमशेदपुरः जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 60 हजार मूल्य के सामान की बरामदगी की है. जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी पर 7 आपराधिक मामले दर्ज है, उसके अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
क्या था पूरा मामला
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बावनगोडा स्थित दीनानाथ ज्वेलरी शॉप में 6 जुलाई की रात चोरी की वारदात सामने आई थी. मामले की छानबीन के बाद बुधवार को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के मुख्य सरगना प्रमोद कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी गोविंदपुर का रहने वाला है.
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार प्रमोद के पास से ज्वेलरी शॉप से चोरी किए गए सामान में मंगलसूत्र, कीमती स्टोन और अन्य सामान बरामद किया है, जिसकी कीमत 60 हजार के करीब है. दीनानाथ ज्वेलरी शॉप से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले चोरों की पहचान कर पुलिस ने कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः टोकन के पैसे न देने पर ई-रिक्शा चालक से मारपीट, एफआईआर दर्ज
अपराधी पर दर्ज हैं 7 मुकदमे
जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि दीनानाथ ज्वेलरी शॉप में 3 चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से मुख्य सरगना प्रमोद कुमार यादव की गिरफ्तारी की गई है, इसके अन्य दो साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डीएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार प्रमोद यादव के पास से 60 हजार मूल्य के सामान की बरामदगी हुई है, बाकी का सामान उसके अन्य दो साथियों के पास है. गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, शहर के अलग-अलग थानों में इस पर 7 मामले दर्ज हैं.