ETV Bharat / state

जमशेदजी टाटा की 181वीं जयंती को सेलिब्रेट करने की तैयारी, आकर्षक लाइट से सजाया जा रहा शहर

जेएन टाटा की 181वीं जयंती पर मुख्य समारोह के लिए जमशेदपुर स्थित जुबली पार्क को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसके लिए जुबली पार्क समेत शहर के विभिन्न भवनों और मार्गों की लाइटिंग के जरिए सजावट की जा रही है. इस बार की थीम स्वच्छ भारत अभियान और पर्यावरण को बचाने का संदेश के साथ रखा गया है. पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा करने के लिए पश्चिम बंगाल से इलेक्ट्रीशियन और कारीगर आए हुए हैं.

टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नौसरवानजी टाटा की 181वीं जयंती
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 6:22 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 181वीं जयंती मनाने के लिए शहर और जुबली पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. जिसके लिए पश्चिम बंगाल से इलेक्ट्रीशियन और कारीगर आए हुए हैं. इस बार स्वच्छता और पर्यावरण को बचाए रखने की थीम पर विद्युत सज्जा की जा रही है. इसके लिए जुबली पार्क समेत शहर के विभिन्न इलाकों और सड़कों पर लाइटिंग और सजावट की जा रही है.

देखें पूरी खबर

आजादी से पूर्व देश में इस्पात उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाले टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नौसरवानजी टाटा की 181वीं जयंती बनाने के लिए शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. मुगल गार्डन की तर्ज पर बना जुबली पार्क को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरे पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा करने के लिए पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से इलेक्ट्रीशियन और कारीगर आए हुए हैं. 100 से ज्यादा की संख्या में इलेक्ट्रीशियन और कारीगर सुबह से देर शाम तक पार्क में विद्युत सज्जा करने में जुटे हुए हैं.

Jubilee Park prepared on Founder Day in jamshedpur
जुबिली पार्क का दृश्य

विद्युत सज्जा के जरिए पशु-पक्षी की आकृति बनाई गई

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी इस वर्ष भी अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती धूमधाम से मना रही है. इसको लेकर जमशेदपुर के जुबली पार्क के सभी पेड़ों को एलइडी बल्ब से सजाया गया है. वहीं जगह-जगह पर तरह-तरह के बोर्ड और ढांचों से पशु-पक्षी की विशेष आकृति तैयार कर लगाए जा रहे हैं. पार्क में सेना का टैंक और विद्युत से चलने वाली नाव, जंगल में शेर, ऐतिहासिक इमारत के अलावा बच्चों को आनंदित करने के लिए लाइटिंग में विद्युत से संचालित होने वाले कार्टून कैरेक्टर की आकृतियां लगाई जा रही है.

Jubilee Park prepared on Founder Day in jamshedpur
जुबिली पार्क जाने वाली सड़क की सज्जा

पर्यावरण बचाने का संदेश देने की कोशिश

पूरी लाइटिंग जुस्को के निर्देशानुसार की जा रही है. जिसके तहत इस बार पर्यावरण को देखते हुए लाइटिंग में थर्मोकोल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऊर्जा की बचत के लिए लाइटिंग में कम वाट के एलइडी ब्लब का इस्तेमाल किया गया है. पार्क के अंदर खास जगह पर जुस्को की ओर से स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के लिए आकृति के जरिये आकर्षक लाइटिंग की जा रही है.

Jubilee Park prepared on Founder Day in jamshedpur
आकर्षक विद्युत सज्जा की तैयारी

और पढ़ें- LIVE : दिल्ली हिंसा में अब तक 24 मौतें, नाराज हाईकोर्ट ने कहा- नहीं होने देंगे एक और 1984

विद्युत सज्जा करने वाले इलेक्ट्रीशियन लालटू ने बताया कि इस बार संस्थापक के जन्म दिवस पर जुबली पार्क में आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण बचाने का संदेश विद्युत सज्जा कर देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके जरिए बताने का काम किया गया है कि आप अपने आसपास के क्षेत्र की कैसे साफ सफाई रखें और पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पर क्या असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पार्क में आने के बाद लोगों को एक से बढ़कर एक विद्युत सज्जा देखने को मिलेगी. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत सज्जा से कुछ दूरी पर घेराबंदी की जा रही है.

जमशेदपुर: जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 181वीं जयंती मनाने के लिए शहर और जुबली पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. जिसके लिए पश्चिम बंगाल से इलेक्ट्रीशियन और कारीगर आए हुए हैं. इस बार स्वच्छता और पर्यावरण को बचाए रखने की थीम पर विद्युत सज्जा की जा रही है. इसके लिए जुबली पार्क समेत शहर के विभिन्न इलाकों और सड़कों पर लाइटिंग और सजावट की जा रही है.

देखें पूरी खबर

आजादी से पूर्व देश में इस्पात उद्योग में औद्योगिक क्रांति लाने वाले टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नौसरवानजी टाटा की 181वीं जयंती बनाने के लिए शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. मुगल गार्डन की तर्ज पर बना जुबली पार्क को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरे पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा करने के लिए पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से इलेक्ट्रीशियन और कारीगर आए हुए हैं. 100 से ज्यादा की संख्या में इलेक्ट्रीशियन और कारीगर सुबह से देर शाम तक पार्क में विद्युत सज्जा करने में जुटे हुए हैं.

Jubilee Park prepared on Founder Day in jamshedpur
जुबिली पार्क का दृश्य

विद्युत सज्जा के जरिए पशु-पक्षी की आकृति बनाई गई

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी इस वर्ष भी अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती धूमधाम से मना रही है. इसको लेकर जमशेदपुर के जुबली पार्क के सभी पेड़ों को एलइडी बल्ब से सजाया गया है. वहीं जगह-जगह पर तरह-तरह के बोर्ड और ढांचों से पशु-पक्षी की विशेष आकृति तैयार कर लगाए जा रहे हैं. पार्क में सेना का टैंक और विद्युत से चलने वाली नाव, जंगल में शेर, ऐतिहासिक इमारत के अलावा बच्चों को आनंदित करने के लिए लाइटिंग में विद्युत से संचालित होने वाले कार्टून कैरेक्टर की आकृतियां लगाई जा रही है.

Jubilee Park prepared on Founder Day in jamshedpur
जुबिली पार्क जाने वाली सड़क की सज्जा

पर्यावरण बचाने का संदेश देने की कोशिश

पूरी लाइटिंग जुस्को के निर्देशानुसार की जा रही है. जिसके तहत इस बार पर्यावरण को देखते हुए लाइटिंग में थर्मोकोल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऊर्जा की बचत के लिए लाइटिंग में कम वाट के एलइडी ब्लब का इस्तेमाल किया गया है. पार्क के अंदर खास जगह पर जुस्को की ओर से स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के लिए आकृति के जरिये आकर्षक लाइटिंग की जा रही है.

Jubilee Park prepared on Founder Day in jamshedpur
आकर्षक विद्युत सज्जा की तैयारी

और पढ़ें- LIVE : दिल्ली हिंसा में अब तक 24 मौतें, नाराज हाईकोर्ट ने कहा- नहीं होने देंगे एक और 1984

विद्युत सज्जा करने वाले इलेक्ट्रीशियन लालटू ने बताया कि इस बार संस्थापक के जन्म दिवस पर जुबली पार्क में आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण बचाने का संदेश विद्युत सज्जा कर देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके जरिए बताने का काम किया गया है कि आप अपने आसपास के क्षेत्र की कैसे साफ सफाई रखें और पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पर क्या असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पार्क में आने के बाद लोगों को एक से बढ़कर एक विद्युत सज्जा देखने को मिलेगी. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत सज्जा से कुछ दूरी पर घेराबंदी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.