ETV Bharat / state

JMM प्रत्याशी चंपई सोरेन ने किया चुनावी दौरा, कहा- बीजेपी की नीतियों से ग्रामीणों में है आक्रोश

जमशेदपुर में महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने घाटशिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का चुनावी दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से जेएमएम को वोट देने की अपील की.

JMM प्रत्याशी चंपई सोरेन ने किया चुनावी दौरा
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:55 AM IST

जमशेदपुरः राज्य में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी है. इसी कड़ी में जमशेदपुर लोकसभा से महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने घाटशिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से जेएमएम को वोट देने की अपील की. इस चुनावी दौरे में चंपई सोरेन के साथ बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

JMM प्रत्याशी चंपई सोरेन ने किया चुनावी दौरा

इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी ने स्कूल विलय, सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन के साथ आदिवासी बच्चों के स्टैपन को बंद करने पर सरकार को घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि जो दर्द बीजेपी ने दिया है, वह आज गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों की भीड़ में साफ दिखाई देता है.

वहीं, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि बीजेपी के पास गांवों में वोट मांगने का मौलिक अधिकार नहीं है. बीजेपी चुनाव में फर्जी राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट बांटकर चुनाव में घूम रही है. उन्होंने कहा की दिल्ली और रांची दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है. किसी सांसद ने झारखंड की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज नहीं उठाई.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 16 उम्मीवदारों की किस्मत EVM में कैद

जेएमएम नेता चंपई सोरेन जनसंपर्क के दौरान सबसे पहले घाटशिला के बाघुरिया पहुंचे. जिसके बाद घाटशिला के सबसे महत्वपूर्ण 12 मौजा गांव दामपाड़ा पहुंचे. ये क्षेत्र किसी भी चुनाव परिणाम को पलटने में अपनी मुख्य भूमिका निभाता है.

जमशेदपुरः राज्य में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी है. इसी कड़ी में जमशेदपुर लोकसभा से महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने घाटशिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से जेएमएम को वोट देने की अपील की. इस चुनावी दौरे में चंपई सोरेन के साथ बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

JMM प्रत्याशी चंपई सोरेन ने किया चुनावी दौरा

इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी ने स्कूल विलय, सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन के साथ आदिवासी बच्चों के स्टैपन को बंद करने पर सरकार को घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि जो दर्द बीजेपी ने दिया है, वह आज गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों की भीड़ में साफ दिखाई देता है.

वहीं, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि बीजेपी के पास गांवों में वोट मांगने का मौलिक अधिकार नहीं है. बीजेपी चुनाव में फर्जी राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट बांटकर चुनाव में घूम रही है. उन्होंने कहा की दिल्ली और रांची दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है. किसी सांसद ने झारखंड की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज नहीं उठाई.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 16 उम्मीवदारों की किस्मत EVM में कैद

जेएमएम नेता चंपई सोरेन जनसंपर्क के दौरान सबसे पहले घाटशिला के बाघुरिया पहुंचे. जिसके बाद घाटशिला के सबसे महत्वपूर्ण 12 मौजा गांव दामपाड़ा पहुंचे. ये क्षेत्र किसी भी चुनाव परिणाम को पलटने में अपनी मुख्य भूमिका निभाता है.

Intro:जमशेदपुर लोकसभा के महागठबंधन के उम्मीदवार श्री चंपई सोरेन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुड़ा बांदा क्षेत्र का तूफानी दौरा

एंकर वीओ:- जमशेदपुर सिट से महागठबंधन के प्रत्याशी झामुमो नेता झारखण्ड टाईगर चंपाई सोरेन ने घाटशिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवो में तूफानी दौरा कर अपने लिए ग्रामीणों से वोट माँगा|

वीओ:- अपने दौड़े के क्रम में चंपाई सोरेन सबसे पहले घाटशिला के बाघुरिया,पहुंचे जहां ग्रामीणों ने इनका भावे स्वागत किया,इसके बाद हेन्दल जुड़ी गाँव में इनका जन्समप्र्क अभियान चला|
Body:इस दौरान जगह जगह पर महागठबंधन के विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता इनके साथ होते गए |बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी भी अपने समर्थकों के साथ चंपाई सोरेन के साथ हो लिए,इसके बाद चंपाई सोरेन घाटशिला के सबसे महत्वपूर्ण 12 मौजा के गाँव दामपाड़ा पहुंचे जो किसी भी चुनाव के परिणाम को पलटने में अपनी भूमिका निभाती है,यहाँ पर भी काफी संख्या में महिला पुरुषों ने झामुमो के झंडे बैनर लेकर चंपाई सोरेन का स्वागत किया|

यहाँ से महागठबंधन के प्रत्याशी का काफिला बहरागोड़ा विधान सभा जोन के गुराबंदा पहुंची जहां विभिन्न गांवों में ख्जर्झामुमो समर्थक ग्रामीणों ने काफी जोश-खरोश के साथ चंपाई सोरेन का स्वागत किया| इस दौड़ान आरजेडी के जिलाध्यक्ष अम्बिका बनर्जी, के साथ राजद कार्यकर्ता भी काफी संख्या में साथ रहे|
Conclusion:

अपने इस दौड़ा के क्रम में महागठबंधन के प्रत्याशी चम्पई सोरेन ने कहा की गांवों में स्कुल विलय,सिएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन,और आदिवासी बच्चों के इस्टाईपेन को बंद करके जो दर्द दिया है वह आज गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौड़ान ग्रामीणों के इक्कठा होने वाले भीड़ में साफ़ दिखाई दिया जिसमे हम टूटने नहीं देंगे|

वही बहरागोड़ा विधायक ने कुणाल षाडंगी ने कहा की भाजपा के लोगों के पास गांवों में वोट मांगने का मौलिक अधिकार नहीं है|इसलिए भाजपा चुनाव में फर्जी राष्टवाद का सर्टिफिकेट बांटकर चुनाव में घूम रही है|

विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा की दिल्ली और रांची दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है फिर भी किसी सांसदों ने झारखण्ड की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज नहीं उठाया और जो उठाया रांची के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी तो इनका टिकट काट दिया| भाजपा में कोई निति शिद्धान्त काम नहीं कर रहा है, “खाता न बही जो नरेंद्र मोदी और अमित साह कहे वही सही” के तर्ज पर देश को चलाया जा रहा है|

बाइट:-

01.चम्पई सोरेन,महागठबंधन प्रत्याशी जमशेदपुर|

02.कुणाल षाडंगी,झामुमो विधायक बहरागोड़ा|

रिपोर्ट:-कनाई राम हेंब्रम,संवाददाता घाटशिला|

9279289270,9304805270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.