जमशेदपुरः राज्य में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी है. इसी कड़ी में जमशेदपुर लोकसभा से महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन ने घाटशिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से जेएमएम को वोट देने की अपील की. इस चुनावी दौरे में चंपई सोरेन के साथ बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी और जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी ने स्कूल विलय, सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन के साथ आदिवासी बच्चों के स्टैपन को बंद करने पर सरकार को घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि जो दर्द बीजेपी ने दिया है, वह आज गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों की भीड़ में साफ दिखाई देता है.
वहीं, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि बीजेपी के पास गांवों में वोट मांगने का मौलिक अधिकार नहीं है. बीजेपी चुनाव में फर्जी राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट बांटकर चुनाव में घूम रही है. उन्होंने कहा की दिल्ली और रांची दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है. किसी सांसद ने झारखंड की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज नहीं उठाई.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 16 उम्मीवदारों की किस्मत EVM में कैद
जेएमएम नेता चंपई सोरेन जनसंपर्क के दौरान सबसे पहले घाटशिला के बाघुरिया पहुंचे. जिसके बाद घाटशिला के सबसे महत्वपूर्ण 12 मौजा गांव दामपाड़ा पहुंचे. ये क्षेत्र किसी भी चुनाव परिणाम को पलटने में अपनी मुख्य भूमिका निभाता है.