ETV Bharat / state

जमशेदपुर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, सूचना देने वाले किए जाएंगे पुरस्कृत

पूर्वी सिंहभूम पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. इस अभियान के तहत 15 नक्सलियों को चिन्हित किया गया, जिसके पोस्टर जगह-जगह चिपकाये जा रहे हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि नक्सलियों की सूचना देने वाले ग्रामीणों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Jharkhand Police
जमशेदपुर में नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस का अभियान
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:48 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम पुलिस की ओर से सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही आत्मसमर्पण के लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है, ताकि नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की योजना का लाभ ले सके. इसको लेकर एमजीएम, बोड़ाम, पटमदा, गालूडीह, घाटशिला और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बारह जगहों पर इंद्र धनुष टीम की ओर से भटके राही के बैनर तले झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में लूट छिनतई सहित तीन मामलों का उद्भेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार


पूर्वी सिंहभूम के कुख्यात 15 नक्सलियों को चिन्हित किया गया है. इन नक्सलियों के पोस्टर और बैनर हाट-बाजार, चौक-चौराहों के साथ साथ थानों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया है. ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि जिले के सीमावर्ती इलाका नक्सल प्रभावित है. इससे ग्रामीण इलाकों में जगह जगह 15 नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं और सभी पोस्टरों पर सरकार की ओर से जारी इनाम की राशि भी लिखी हुई है. उन्होंने बताया कि 15 कुख्यात नक्सली हैं, जिसमें 1 करोड़ का इनामी असीम मंडल भी शामिल है. नक्सलियों की सूची में महिला नक्सली भी है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की जानकारी देने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है. सही सूचना देने वाले को पुलिस पुरस्कृत करेगी.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम पुलिस की ओर से सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही आत्मसमर्पण के लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है, ताकि नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़कर सरकार की योजना का लाभ ले सके. इसको लेकर एमजीएम, बोड़ाम, पटमदा, गालूडीह, घाटशिला और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बारह जगहों पर इंद्र धनुष टीम की ओर से भटके राही के बैनर तले झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में लूट छिनतई सहित तीन मामलों का उद्भेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार


पूर्वी सिंहभूम के कुख्यात 15 नक्सलियों को चिन्हित किया गया है. इन नक्सलियों के पोस्टर और बैनर हाट-बाजार, चौक-चौराहों के साथ साथ थानों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया है. ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि जिले के सीमावर्ती इलाका नक्सल प्रभावित है. इससे ग्रामीण इलाकों में जगह जगह 15 नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं और सभी पोस्टरों पर सरकार की ओर से जारी इनाम की राशि भी लिखी हुई है. उन्होंने बताया कि 15 कुख्यात नक्सली हैं, जिसमें 1 करोड़ का इनामी असीम मंडल भी शामिल है. नक्सलियों की सूची में महिला नक्सली भी है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की जानकारी देने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है. सही सूचना देने वाले को पुलिस पुरस्कृत करेगी.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.