जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने बचपन के दोस्त के निधन की सूचना मिलने पर जमशेदपुर पहुंचे और दोस्त की शव यात्रा में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने दोस्त के शव को कांधा भी दिया. बाद में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्रद्धांजलि देकर कहा कि तुम बहुत याद आओगे भाई .
ये भी पढ़ें-राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे 20 बेड के ICU, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बचपन के दोस्त ओम प्रकाश उर्फ बबलू चौरसिया का निधन हो गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री रांची से जमशेदपुर पहुंचे और बचपन के दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. शव यात्रा में बन्ना गुप्ता ने अपने दोस्त के शव को कांधा देकर अंतिम विदाई दी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्रद्धांजलि देकर कहा कि भाई तुम बहुत याद आओगे. उन्होंने इमोशनल ट्वीट कर दोस्त को श्रद्धांजलि दी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि तुम बहुत याद आओगे भाई.
दोस्त के परिजनों की मदद
आपको बता दें कि कदमा में अशोक पथ भाटिया बस्ती में रहने वाले ओम प्रकाश चौरसिया उर्फ बबलू चौरसिया बन्ना गुप्ता के बचपन के दोस्त थे. राजनीति में आने के बाद भी बन्ना गुप्ता अपने दोस्त के साथ कुछ पल बिताया करते थे. इधर बबलू चौरसिया के बीमार पड़ने के बाद उनका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा था. 28 मई की रात उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. निधन होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मानवीय आधार पर बिल माफ करवाया.