ETV Bharat / state

टाटा स्टील एमडी ने जू की गाड़ी ड्राइव कर पार्क का उठाया लुत्फ, कहा- सैलानियों को अच्छा अनुभव देगा ये चिड़ियाघर

जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क को आधुनिक बनाया है (Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized). इसके अलावा पर्यटकों को कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसमें सबसे खास बात यह है कि लोग मरीन ड्राइव से भी इस जू में प्रवेश कर सकेंगे. इस द्वारा का टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने शनिवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर टाटा स्टील एमडी ने जू की गाड़ी ड्राइव की और इस पार्क की सुविधाओं को देखा और इस चिड़ियाघर का लुत्फ उठाया.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
जमशेदपुर में जू की गाड़ी ड्राइव करते टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 1:32 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में पर्यटक आते हैं (Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized). इसको लेकर टाटा स्टील सैलानियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई काम कर रहा है. इसी कड़ी में जू में प्रवेश के लिए नए द्वार की भी शुरुआत की गयी है. शनिवार को इस गेट का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी समेत जू प्रबंधन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस पार्क को 26 जनवरी को सैलानियों के लिए खोला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- टाटा जूलोजिकल पार्क की व्यवस्था बदलने की तैयारी, अगले साल से खुल जाएगा मरीन ड्राइव गेट



जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क (Tata Steel Zoological Park in Jamshedpur) को पर्यटकों के लिए ज्यादा सुविधाएं देने के मकसद से इसे और आधुनिक बनाया गया है और कई बदलाव किए गए हैं. अब मरीन ड्राइव के रास्ते से पर्यटक जू में प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए कई नई व्यवस्था को लागू किया गया है. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर टीवी नरेंद्रन ने जू की बैटरी चालित बग्घी की सवारी की. इस गाड़ी से उन्होंने पूरे पार्क का अवलोकन किया साथ ही इस ड्राइविंग का खूब आनंद लिया. उनके साथ उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन टाटा स्टील वीपीसीएस चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क के नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन

इस दौरान उन्होंने कहा है कि टाटा स्टील उत्पादन के साथ शहरवासियों के मनोरंजन और बच्चों को नई जानकारियां देने की दिशा में भी काम करती है. इस जू में जानवरों के अलावा पर्यावरण से जुड़ी नई जानकारी भी मिलेंगी. जू में आने वाले पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा जू में जो बदलाव किये गए हैं जो काफी अच्छा हैं, इससे यहां आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा. टाटा स्टील एमडी खुद बग्घी चला कर जू का भ्रमण किया, इस पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छा अनुभव रहा, यह इकोफ्रेंडली है जो यहां आने वाले लोगों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा.

जूलोजिकल पार्क हो रहा आधुनिकः जमशेदपुर के बिष्टुपुर क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील का जूलोजिकल पार्क को रिमॉडल किया गया है. मरीन ड्राइव की तरफ नया गेट प्लाजा बनाया गया है. इससे पहले जुबली पार्क के परिसर से होकर टाटा जू जाना पड़ता था. अब इस रास्ते को बंद कर मरीन ड्राइव की तरफ से खोला गया है. इसके अलावा पार्क में टॉयलेट, पार्किंग, घूमने के लिए बैटरी चलित बग्घी, इन्फॉर्मेशन सेंटर के अलावा जानवरों की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी. इतना ही नहीं जू में जानवरों के इलाज के लिए मेडिकल व्यवस्था भी है.

इंडिया जू ऑथोरिटी के मापदंड का हो रहा अनुपालनः इस मौके पर टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पार्क में कुछ काम बाकी है. 26 जनवरी 2023 से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इंडिया जू ऑथोरिटी के मापदंड के अनुसार उनके सभी मानकों का जू में पालन किया गया है. देश में टॉप 20 जू में जमशेदपुर के जू का 9वां स्थान है जबकि झारखंड में नंबर एक रैंकिंग मिली है. रांची, बोकारो समेत झारखंड में मौजूद चिड़ियाघर में टाटा जू का पहला स्थान है.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में मौजूद जानवर

स्टूडेंट्स को मिलेंगी रोचक जानकारियांः इसके अलावा उन्होंने कहा कि टाटा स्टील लगातार टाटा जू को उन्नत कर रहा है. जमशेदपुर का टाटा जू 30 साल पुराना है. 3 मार्च 1994 को इस को जू को शुरू किया गया था. वर्तमान में बायो डायवर्सिटी का काफी महत्व हो गया है, इसी को देखकर इसको आधुनिक किया गया है. इसमें स्टूडेंट्स के लिए नए पैकेज तैयार होंगे. जू को इस तरह बनाया गया है ताकि यहां पर छात्र प्रकृति और जानवरों के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करें. उन्होंने बताया कि साल भर में लगभग 4 लाख पर्यटक जू में पहुंचते हैं जबकि 30 हजार प्रति महीने पहुंचते हैं.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में पर्यटक आते हैं (Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized). इसको लेकर टाटा स्टील सैलानियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई काम कर रहा है. इसी कड़ी में जू में प्रवेश के लिए नए द्वार की भी शुरुआत की गयी है. शनिवार को इस गेट का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी समेत जू प्रबंधन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस पार्क को 26 जनवरी को सैलानियों के लिए खोला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- टाटा जूलोजिकल पार्क की व्यवस्था बदलने की तैयारी, अगले साल से खुल जाएगा मरीन ड्राइव गेट



जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क (Tata Steel Zoological Park in Jamshedpur) को पर्यटकों के लिए ज्यादा सुविधाएं देने के मकसद से इसे और आधुनिक बनाया गया है और कई बदलाव किए गए हैं. अब मरीन ड्राइव के रास्ते से पर्यटक जू में प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए कई नई व्यवस्था को लागू किया गया है. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर टीवी नरेंद्रन ने जू की बैटरी चालित बग्घी की सवारी की. इस गाड़ी से उन्होंने पूरे पार्क का अवलोकन किया साथ ही इस ड्राइविंग का खूब आनंद लिया. उनके साथ उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन टाटा स्टील वीपीसीएस चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क के नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन

इस दौरान उन्होंने कहा है कि टाटा स्टील उत्पादन के साथ शहरवासियों के मनोरंजन और बच्चों को नई जानकारियां देने की दिशा में भी काम करती है. इस जू में जानवरों के अलावा पर्यावरण से जुड़ी नई जानकारी भी मिलेंगी. जू में आने वाले पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा जू में जो बदलाव किये गए हैं जो काफी अच्छा हैं, इससे यहां आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा. टाटा स्टील एमडी खुद बग्घी चला कर जू का भ्रमण किया, इस पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छा अनुभव रहा, यह इकोफ्रेंडली है जो यहां आने वाले लोगों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा.

जूलोजिकल पार्क हो रहा आधुनिकः जमशेदपुर के बिष्टुपुर क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील का जूलोजिकल पार्क को रिमॉडल किया गया है. मरीन ड्राइव की तरफ नया गेट प्लाजा बनाया गया है. इससे पहले जुबली पार्क के परिसर से होकर टाटा जू जाना पड़ता था. अब इस रास्ते को बंद कर मरीन ड्राइव की तरफ से खोला गया है. इसके अलावा पार्क में टॉयलेट, पार्किंग, घूमने के लिए बैटरी चलित बग्घी, इन्फॉर्मेशन सेंटर के अलावा जानवरों की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होंगी. इतना ही नहीं जू में जानवरों के इलाज के लिए मेडिकल व्यवस्था भी है.

इंडिया जू ऑथोरिटी के मापदंड का हो रहा अनुपालनः इस मौके पर टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पार्क में कुछ काम बाकी है. 26 जनवरी 2023 से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इंडिया जू ऑथोरिटी के मापदंड के अनुसार उनके सभी मानकों का जू में पालन किया गया है. देश में टॉप 20 जू में जमशेदपुर के जू का 9वां स्थान है जबकि झारखंड में नंबर एक रैंकिंग मिली है. रांची, बोकारो समेत झारखंड में मौजूद चिड़ियाघर में टाटा जू का पहला स्थान है.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में मौजूद जानवर

स्टूडेंट्स को मिलेंगी रोचक जानकारियांः इसके अलावा उन्होंने कहा कि टाटा स्टील लगातार टाटा जू को उन्नत कर रहा है. जमशेदपुर का टाटा जू 30 साल पुराना है. 3 मार्च 1994 को इस को जू को शुरू किया गया था. वर्तमान में बायो डायवर्सिटी का काफी महत्व हो गया है, इसी को देखकर इसको आधुनिक किया गया है. इसमें स्टूडेंट्स के लिए नए पैकेज तैयार होंगे. जू को इस तरह बनाया गया है ताकि यहां पर छात्र प्रकृति और जानवरों के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करें. उन्होंने बताया कि साल भर में लगभग 4 लाख पर्यटक जू में पहुंचते हैं जबकि 30 हजार प्रति महीने पहुंचते हैं.

Jamshedpur Tata Steel Zoological Park modernized for tourists
जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.