ETV Bharat / state

जमशेदपुर में अपराध रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल, एसएसपी खुद कर रहे पैदल गश्ती

Jamshedpur SSP patrolling on streets. जनता में शांति और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. जिले के एसएसपी खुद सड़कों पर पैदल गश्त कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को पाटने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए आम जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा.

Jamshedpur SSP patrolling on streets.
Jamshedpur SSP patrolling on streets.
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 8:05 PM IST

जमशेदपुर में अपराध रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में घनी आबादी के बीच एसएसपी किशोर कौशल पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते दिखे. इस दौरान सिटी एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और जुगसलाई थाना प्रभारी भी गश्त में शामिल थे. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश किया है और अपराधियों को जेल भेजा है.

वहीं बढ़ते अपराध से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है. जनता को शांति प्रदान करने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए जिला पुलिस ने रणनीति के तहत काम करने का निर्णय लिया, जिसके तहत जिले के एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के थाना क्षेत्र में गश्ती शुरू कर दी है.

जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्रयास: एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पैदल गश्त करेगी. डीएसपी, थाना प्रभारी, पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए आम जनता से बातचीत भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने का एक प्रयास है. अगर उन्हें किसी घटना की जानकारी मिलती है या कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो वे तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. उनका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा.

एसएसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है, वहीं व्यवसायियों से भी अपील की गयी है कि वह खुद से पहल करें और गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास करें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, जेल के कई वार्ड से तंबाकू बरामद

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पुलिस हिरासत में तीन लड़के

जमशेदपुर में अपराध रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में घनी आबादी के बीच एसएसपी किशोर कौशल पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते दिखे. इस दौरान सिटी एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और जुगसलाई थाना प्रभारी भी गश्त में शामिल थे. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश किया है और अपराधियों को जेल भेजा है.

वहीं बढ़ते अपराध से आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है. जनता को शांति प्रदान करने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए जिला पुलिस ने रणनीति के तहत काम करने का निर्णय लिया, जिसके तहत जिले के एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के थाना क्षेत्र में गश्ती शुरू कर दी है.

जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्रयास: एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पैदल गश्त करेगी. डीएसपी, थाना प्रभारी, पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए आम जनता से बातचीत भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने का एक प्रयास है. अगर उन्हें किसी घटना की जानकारी मिलती है या कोई संदिग्ध सूचना मिलती है तो वे तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. उनका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा.

एसएसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है, वहीं व्यवसायियों से भी अपील की गयी है कि वह खुद से पहल करें और गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास करें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: जमशेदुपर में फायरिंगः एक शख्स ने खुद के घर पर चलाई गोली, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, जेल के कई वार्ड से तंबाकू बरामद

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पुलिस हिरासत में तीन लड़के

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.