जमशेदपुरः लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों के मामले में लगातार राजनीति हो रही है. सरकार व विपक्ष में इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्षी पार्टी भाजपा ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा है कि झारखंड के मंत्रियों के आपसी खींचातानी में छात्रों को लाने का मामला फंसा हुआ है.
उन्होंने छात्रों के भविष्य के मामले को उठाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है. झारखंड के सैकड़ों छात्र राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे हैं.
यह भी पढ़ेंः सरयू राय ने शहर के निजी वाहन चालकों को सहयोग के लिए DC को लिखा पत्र
जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा है कि कई बार सरकार को कोटा से छात्रों को वापस लाने के लिए पत्र लिखा गया है, जबकि राजस्थान की सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी प्रदेश के छात्रों को कोटा से सुरक्षित ले जा सकती है.
राजस्थान सरकार उनक्का पूरा सहयोग करेगी, लेकिन झारखंड के मंत्रियों की आपसी खींचातानी के कारण छात्रों को वापस लाने का मामला लटका हुआ है, जबकि छात्रों के परिजन परेशान हैं और छात्र भी परेशान हैं. ऐसे में सरकार को कोटा से छात्रों को सुरक्षित लाने की कवायद की जानी चाहिए.