जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए एसएसपी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस वेलफेयर फंड से मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट और सेनेटाइजर खरीदा जाएगा.
यह भी पढ़ेंजमशेदपुरः कोरोना जांच का विशेष शिविर आयोजित, 150 लोगों का हुआ कोविड टेस्ट
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने जिला पुलिस मुख्यालय में सार्जेंट मेजर और जिला के डीएसपी के साथ बैठक की है.
पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना संक्रमित
एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि जिला पुलिस कोरोना संक्रमण के दौर में लगातार ड्यूटी पर तैनात है. इससे कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पेट्रोलिंग जवान हैं. उन्होंने बताया कि अभी पुलिसकर्मियों को मास्क दिया जाएगा और ट्रैफिक पुलिस को ग्लूकोज उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, अपराधियों के गिरफ्तारी के समय पीपीई किट का उपयोग करेंगे.
परिजनों की सहायता के लिए टीम गठित
एसपी ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों को सीटीसी मुसाबनी में क्वारेंटाइन किया जायेगा. संक्रमित पुलिस के परिजनों की सहायता के लिए एक टीम गठित की गई है. यह टीम परिजनों को किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराएगी.