जमशेदपुरः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है. बाहर से आने जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में जुगसलाई चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पैदल आ रहे 23 मजदूरों को पकड़ा और पूछताछ कर सभी मजदूरों को कोंरोनटाइन सेंटर भेज दिया है. मजिस्ट्रेट ने बताया है ये सभी बंगाल ओडिसा और झारखंड के अन्य क्षेत्र में जा रहे थे. सभी मजदूरों का मेडिकल कराया जाएगा .
कोरोना को लेकर लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अब लॉकडाउन को तोड़ पैदल अपने घर निकल पड़े है जिन्हें रास्ते में रोका जा रहा है. जमशेदपुर के जुगसलाई रंग गेट के पास बनाये गए चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पैदल आ रहे 23 मजदूरों को रोका है और पूछताछ के दौरान उन्हें जुगसलाई एमी स्कूल में बने कोरोनटाइन सेंटर में भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 111, रिम्स का कर्मचारी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव
सभी मजदूर बड़ा जामदा गुवा में काम करने वाले हैं. वर्तमान में सभी लॉकडाउन में फंसे हुए थे. इन मजदूरों में कोई ओडिसा, बंगाल बहरागोड़ा चाकुलिया का रहने वाला है जो बड़ा ज़ामदा गुवा से अपने घर के लिए पैदल रेल लाइन के जरिये रवाना हुए हैं लेकिन जमशेदपुर चेक पोस्ट में पकड़े गए है.
कोरोनटाइन सेंटर में मौजूद मजिस्ट्रेट राजेश केरकेट्टा ने बताया है कि सभी मजदूर बड़ा ज़ामदा से ओडिसा बंगाल और झारखंड के कई जिले में स्थित अपने घर जाने के लिए निकले हैं जिन्हें पुलिस पकड़ कर कोरोनटाइन सेंटर में लाया है सभी मजदूरों की मेडिकल जांच करायी जाएगी.