जमशेदपुर: हाल के दिनों में बिष्टुपुर और सोनारी थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग गोलीकांड का उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur police) ने कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल के साथ साथ घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किया गया वाहन भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने दी है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में कारोबारी अजय साह की गोली मारकर हत्या, इलाके में अफरा तफरी
सोनारी अजय साव हत्याकांड के मामले में पांच गिरफ्तार: शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में बीते 29 जुलाई को अपराधियों ने एक दुकान में चाय पीते समय अजय साव की गोली मार हत्या कर दी थी. इस कांड में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पांडे कॉलोनी निवासी सन्नी सिंह, आदित्यपुर माझी टोला निवासी रोहित मिश्रा, जुगसलाई गौशाला नाला रोड निवासी संजीव मिश्रा उर्फ भोलू, टकलू लोहार और टुनटुन यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो लोडेड पिस्टल जिसमें दो गोली लगी हुई है, दो देसी कट्टा जिसमें एक गोली लगी हुई, दो गोली और दो बाइक बरामद किया है. एसएसपी ने बताया इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. हालांकि मुख्य साजिशकर्ता मनीष सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
कांग्रेस नेता इकबाल पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार: बिष्टुपुर पुलिस ने धातकीडीह के बी ब्लॉक निवासी कांग्रेस नेता इकबाल पर फायरिंग के मामले का उदभेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस मे मुख्य आरोपी अब्दुल सलमान खान और अब्दुल अरमान को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक सेंट्रो कार, एक स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किया है. इस सबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इलाके में वर्चस्व को लेकर सलमान, इकबाल की हत्या करना चाहता था. घटना को अंजाम देने के बाद वह सेंट्रो कार से फरार हो गया. इसमें उसके भाई अरमान ने मदद की थी. एसएपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में 14 नामजद अभियुक्त थे. जिसमें 13 की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी. वहीं सलमान की गिरफ्तारी के बाद इस मामले के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है.