जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर और इसके आसपास के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. जिले के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं भीषण गर्मी के कारण सुबह नौ बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझते हैं. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद गर्मी के कारण लोग घरों में दुबके रहे. शाम छह बजे के आसापास बाजार में लोग नजर आये. इधर, बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर के सरकारी और निजी स्कूलों को 14 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-बढ़ती गर्मी में खुद को कैसे रखें सुरक्षित, डॉक्टर हेंब्रम ने दिए कई सुझाव
तापमान में लगातार हो रही है बढ़ोतरीः वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जमशेदपुर और आसपास के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार जमशेदपुर में रविवार (11 जून) का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रहा. जबकि 10 जून को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री, नौ जून को 43.6 डिग्री, आठ जून को 43.6 डिग्री, सात जून को 41.3 डिग्री, छह जून को 41.4 डिग्री और पांच जून को 41 डिग्री रहा.
शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ी: वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए जमशेदपुर में शीतल पेय पदार्थों को बिक्री बढ़ गई है. सड़कों पर पेय पदार्थों की दुकानों में काफी भीड़ देखी जा रही है. लोग लू से बचने के लिए कच्चे आम का शर्बत, नारियल पानी और गन्ने का रस पी रहे हैं.
स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी: वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार ने शहर के सारे सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों को 14 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. मालूम हो कि जमशेदपुर के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने सरकार से स्कूल में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. क्योंकि शहर के अधिकतर निजी स्कूल 12 जून से खुल रहे थे.