ETV Bharat / state

Grassroot Football School: जमशेदपुर एफसी ने जेपीएस के साथ की ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की शुरूआत, तीन सालों से थमा था सिलसिला - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर एफसी ने करीब तीन सालों बाद ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की शुरुआत की है. जेएफसी ने इस बार जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के साथ ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की पहल की है. इसके अलावा फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कुछ स्कूलों में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

Grassroot Football School
फुटबॉल खिलाड़ी
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:50 AM IST

जमशेदपुर: जेएफसी (जमशेदपुर फुटबॉल क्लब) ने शहर के गोलमुरी में टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) के साथ अपनी ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की शुरूआत की. जेपीसी के साथ फुटबॉल स्कूल की पहल की शुरुआत को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 56 छात्रों ने औपचारिक रूप से खुद को रजिस्टर किया. आने वाले समय से इस कार्यक्रम में और तेजी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के तीसरे सप्ताह में गोल्डन बॉयज U7 ने हासिल की शानदार जीत

जमशेदपुर एफसी के ग्रासरूट लेवल के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने कहा कि हम अपने ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की पहल के लिए जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के साथ सहयोग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि इससे बच्चों को जमशेदपुर एफसी के कोचों की मदद से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा हम बच्चों के साथ काम करने का अवसर देने के लिए जेपीएस और उसके कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं. साथ ही इन खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए माता-पिता को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं.

जमशेदपुर एफसी द्वारा लगभग तीन सालों का बाद ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल शुरू किया गया है. इससे पहले बीते तीन सालों के अंतराल में कोरोना एवं अन्य कारणों से जेएफसी द्वारा स्कूल शुरू करने का सिलसिला थम गया था. फुटबॉल को बढ़ावा देने और ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की पहल को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से जेएफसी ने शहर के कार्मेल जूनियर कॉलेज और लोयोला स्कूल में भी फुटबॉल फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की है.

इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उनकी आयु के आधार पर चार श्रेणियों में रखा गया है, जिसमें अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 की टीमें शामिल हैं. इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से कई कोच नियुक्त किए गए हैं. जिसमें सरबजीत सागरमुखी, इंद्र कुमार हेम्ब्रम, यादव चौधरी, रोहित सिंह, प्रिया तिवारी और लक्खी कुमार घोगरा शामिल हैं. यह कार्यक्रम सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. खिलाड़ियों को जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 में फुटबॉल स्कूलों के प्रशिक्षण केंद्रों में सीखे गए कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा. जमशेदपुर के स्कूलों के बच्चों लिए जेआरडी स्पोर्ट्स के आर्चर ग्राउंड में हर रविवार सुबह कई आयु वर्गों के मैच अयोजित होते हैं.

जमशेदपुर: जेएफसी (जमशेदपुर फुटबॉल क्लब) ने शहर के गोलमुरी में टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (जेपीएस) के साथ अपनी ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की शुरूआत की. जेपीसी के साथ फुटबॉल स्कूल की पहल की शुरुआत को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 56 छात्रों ने औपचारिक रूप से खुद को रजिस्टर किया. आने वाले समय से इस कार्यक्रम में और तेजी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के तीसरे सप्ताह में गोल्डन बॉयज U7 ने हासिल की शानदार जीत

जमशेदपुर एफसी के ग्रासरूट लेवल के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने कहा कि हम अपने ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की पहल के लिए जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के साथ सहयोग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि इससे बच्चों को जमशेदपुर एफसी के कोचों की मदद से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा हम बच्चों के साथ काम करने का अवसर देने के लिए जेपीएस और उसके कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं. साथ ही इन खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए माता-पिता को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं.

जमशेदपुर एफसी द्वारा लगभग तीन सालों का बाद ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल शुरू किया गया है. इससे पहले बीते तीन सालों के अंतराल में कोरोना एवं अन्य कारणों से जेएफसी द्वारा स्कूल शुरू करने का सिलसिला थम गया था. फुटबॉल को बढ़ावा देने और ग्रासरूट फुटबॉल स्कूल की पहल को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से जेएफसी ने शहर के कार्मेल जूनियर कॉलेज और लोयोला स्कूल में भी फुटबॉल फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की है.

इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उनकी आयु के आधार पर चार श्रेणियों में रखा गया है, जिसमें अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 की टीमें शामिल हैं. इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से कई कोच नियुक्त किए गए हैं. जिसमें सरबजीत सागरमुखी, इंद्र कुमार हेम्ब्रम, यादव चौधरी, रोहित सिंह, प्रिया तिवारी और लक्खी कुमार घोगरा शामिल हैं. यह कार्यक्रम सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. खिलाड़ियों को जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 में फुटबॉल स्कूलों के प्रशिक्षण केंद्रों में सीखे गए कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा. जमशेदपुर के स्कूलों के बच्चों लिए जेआरडी स्पोर्ट्स के आर्चर ग्राउंड में हर रविवार सुबह कई आयु वर्गों के मैच अयोजित होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.