जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर अपनी लिखी गई पुस्तक के सहारे हमला किया है. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित अपने आवास में इस किताब का लोकार्पण किया. तिजोरी की चोरी के नाम से लिखी इस पुस्तक मे सरयू राय ने झारखंड स्थापना दिवस समारोह पर हुई अनियमितता को उजागर किया है.
इसे भी पढ़ें: रघुवर शासनकाल की हर योजना की जांच कराएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: सुप्रियो भट्टाचार्या
तिजोरी की चोरी पुस्तक के सहारे विधायक सरयू राय ने कहा है कि झारखंड में 2016 में नेताओं ने अपने काम के लिए सरकारी फंड का इस्तेमाल किया है. इसे लेकर उन्होंने सवाल किया है कि झारखंड स्थापना दिवस 2016 में 5 लाख की टॉफी टी-शर्ट खरीदी गई, जमशेदपुर और रांची में सुनिधि चौहान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन सब में सरकारी खजाने का उपयोग कैसे किया गया है? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक बात रखी जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे इस मामले को लेकर न्यायालय के शरण में भी जा सकते हैं.
विधायक सरयू राय ने कहा कि इस मामले को लेकर स्तरीय जांच कराने की अनुशंसा पिछले साल मार्च 2021 में विधानसभा के बजट सत्र में सभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने किया था. इसे लेकर समिति ने पहला अंतरिम जांच रिपोर्ट पेश किया था. दिसंबर 2021 के शीत सत्र के सदन में अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने दूसरा अंतरिम जांच रिपोर्ट पेश किया था, रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार ने टोपी टी-शर्ट की जांच के दौरान जो दस्तावेज समिति को उपलब्ध कराया था, वह पूरी तरह से फर्जी था. सरयू राय ने बताया कि समिति की अनुशंसा के अलावा झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र 2021 के एक प्रश्न के उत्तर में भी सरकार ने सदन को सूचित किया था कि 2016 में राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान सुनिधि चौहान के कार्यक्रम में अनियमितता पाई गई है.
विधायक सरयू राय ने बताया कि सरकार जांच के लिए तैयार है, सदन निर्णय कर दें कि जांच एसीबी करेगी या सदन की समिति. सभा अध्यक्ष ने संसदीय प्रक्रिया के अनुरूप सरकार को सूचित किया है कि इसकी जांच एसीबी से हो इस नियमन के करीब 1 माह बाद मुख्यमंत्री ने टॉफी टी-शर्ट और सुनिधि चौहान के कार्यक्रम में अनियमितता की जांच एसीबी से कराने का आदेश दिया है. वे इस मामले को लेकर रांची में जाकर एसीबी के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर इस पूरे प्रकरण की जल्द जांच करवाने का आग्रह करेंगे.