जमशेदपुर: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भूमि पूजन की ऐतिहासिक व स्वर्णिम दिन पर शहर के भाजपाई उत्साहित हैं. बुधवार शाम साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय रंग-बिरंगी लाईटों व मिट्टी के दियों से सजाया गया.
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव वरीय भाजपा नेता अभय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुख्य गेट के साथ पूरे कार्यालय परिसर में 2100 देशी घी के दीये प्रज्ज्वलित किया और पूरा कार्यालय जगमग हो उठा.
राम मंदिर निर्माण पर बधाई
भाजपा कार्यकर्ताओं के जय श्रीराम के उद्घोष ने पूरे क्षेत्र के माहौल को राममय कर दिया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद, मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारों के संग कार्यालय गुंजायमान रखा. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने राम मंदिर निर्माण पर बधाई देते हुए बताया कि सैकड़ों वर्षों के लंबे इंतेजार व संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इस हर्षित बेला में भाजपा जिला कार्यालय परिसर में विद्युत सज्जा के संग 2100 द्वीप जलाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई.
भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग
उपस्थित सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के संघर्ष व कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ. भाजपा सरकार के प्रयासों व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग निकला. भगवान राम करोड़ों भारतवासियों के आस्था के प्रतीक हैं. भाजपा सरकार ने सभी वर्ग व धर्म के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राम मंदिर निर्माण में हमेशा बाधा उत्पन्न की.
इसे भी पढे़ं-शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस प्रखंड स्तर पर मनाया जाएगा: रामदास सोरेन
पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित
प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस भी श्रीराम मंदिर भूमि पूजन का स्वागत कर रही है, जबकि कंग्रेस व अन्य दलों की सरकार ने राम मंदिर निर्माण में सबसे ज्यादा रोड़े अटकाए. भाजपा साकची मंडल के पूर्व अध्यक्ष, जनसंघकाल के नेता एवं राम मंदिर निर्माण आंदोलन में कारसेवक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रामफल मिश्रा को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सम्मानित किया. बुधवार शाम सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने रामफल मिश्रा को उनके आवास पर पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.
मौजूद रहे ये लोग
इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, वरीय भाजपा नेता अभय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल मोदी, विमल जालान, पुष्पा तिर्की, सुनील बारी, राकेश सिंह, विमल बैठा, अमरजीत राजा, धर्मेंद्र प्रसाद, ध्रुव मिश्रा, अजय सिंह, पप्पू सिंह, प्रेम झा, अभिमन्यु सिंह, मंजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें.