जमशेदपुर: उपायुक्त सूरज कुमार ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रखंडवार बीएलएस, एलओबी और एनओएलबी के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र और एनओएलबी अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्यों से संबंधित मामलों की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म 'टैक्स्ट फॉर यू' की घोषणा
इस दौरान उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक और सोशल मोबलाइजर को 5 नवंबर तक बीएलएस की और 30 नवंबर तक एलओबी और एनएलओबी की उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक कार्य नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान उप विकास आयुक्त को जिला समन्वयक और एसबीएम को स्पष्टीकरण करने, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, मुसाबनी, गुडाबंदा, जमशेदपुर, बहरागोड़ा, घाटशिला और डुमरिया के सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक और सोशल मोबलाइजर को स्पष्टीकरण करते हुए मानदेय स्थगित करने का निदेश दिया. इतना ही नहीं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल का भी मानदेय स्थगित करने का निदेश दिया.