ETV Bharat / state

जमशेदपुरः ऑटो चालकों को रखना होगा सवारियों का ब्योरा, कोरोना के चलते प्रशासन ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:15 PM IST

जमशेदपुर में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग ने शहर के तमाम ऑटो चालकों के लिए एक बार फिर निर्देश जारी किए हैं. जिसमें ऑटो के आगे सीट पर किसी और को बैठाने की अनुमति नहीं है.

administration new guideline for auto drivers due to corona in jamshedpur
ऑटो चालकों के लिए निर्देश

जमशेदपुरः शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर कड़ा कदम उठा रहा है. इसी के तहत जिला परिवहन विभाग ने शहर के तमाम ऑटो चालकों के लिए एक बार निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के तहत ऑटो चालक की सीट पर किसी अन्य को बैठाने की अनुमति नहीं है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या, लोगों को सताने लगा लॉकडाउन का डर

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि जमशेदपुर शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है, इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने जमशेदपुर में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत ऑटो के आगे सीट पर किसी को नहीं बैठाना है और पीछे सीट पर मात्र तीन ही लोग बैठेंगे. वहीं ऑटो को हमेशा सेनेटाइज करने के साथ-साथ बिना मास्क के किसी भी यात्री को नहीं बैठाना है. इसके अलावा ऑटो में एक डायरी रखना है, जिसमें ऑटो मे बैठने वाले यात्रियों की डिटेल लिखनी है, ताकि कोविड के मामले आने पर वैसे व्यक्ति को ट्रेसिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं इसे लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से अभियान भी चलाया जाएगा और नियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

जमशेदपुरः शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर कड़ा कदम उठा रहा है. इसी के तहत जिला परिवहन विभाग ने शहर के तमाम ऑटो चालकों के लिए एक बार निर्देश जारी किए हैं. निर्देश के तहत ऑटो चालक की सीट पर किसी अन्य को बैठाने की अनुमति नहीं है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या, लोगों को सताने लगा लॉकडाउन का डर

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि जमशेदपुर शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है, इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने जमशेदपुर में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत ऑटो के आगे सीट पर किसी को नहीं बैठाना है और पीछे सीट पर मात्र तीन ही लोग बैठेंगे. वहीं ऑटो को हमेशा सेनेटाइज करने के साथ-साथ बिना मास्क के किसी भी यात्री को नहीं बैठाना है. इसके अलावा ऑटो में एक डायरी रखना है, जिसमें ऑटो मे बैठने वाले यात्रियों की डिटेल लिखनी है, ताकि कोविड के मामले आने पर वैसे व्यक्ति को ट्रेसिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं इसे लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से अभियान भी चलाया जाएगा और नियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.